9 मार्च 2025 को दुबई में जब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया तो काफी हद तक चोकर्स का दाग भी धुल गया। वैसे तो भारतीय टीम ने 2024 में t---20 वर्ल्ड कप जीत कर इस टैग को काफी हद तक हटा लिया लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया। उपलब्धि इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली अब इकलौती टीम भारतीय है।
लंबे अंतराल के बाद मिली चैंपियंस ट्रॉफी में जीत
12 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती है। इसे पूर्व 2013 में धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम को यह कामयाबी मिली थी। 2017 के बाद करीब 8 साल के बाद इसे आयोजित किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी विश्व कप भी कहा जाता है। इसका कारण है कि विश्व की आठ शीर्ष टीमों के मध्य इसे आयोजित किया जाता है। लिहाजा यह जीत विश्व कप जितनी बड़ी हो जाती है।
2013 से शुरू हुआ निराशाजनक दौर
वैसे भारतीय टीम को निराशाजनक दौर से भी गुजरना पड़ा था। 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही वह दौर आरंभ हो गया जब भारतीय टीम आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन तो करती थी लेकिन मुकाम को अंजाम तक नहीं पहुंच पाती थी। दूसरे शब्दों में कहे तो कहीं ना कहीं भारतीय टीम पर चोकर्स का दाग चस्पा गया था। इसकी वजह रही भारतीय टीम का फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचकर सिलसिलेवार लगातार हार जाना।
आगाज बढ़िया लेकिन अंजाम नहीं
2013 से 2023 तक के दौर में भारतीय टीम ने बढ़िया प्रदर्शन तो किया लेकिन खिताब भारतीय टीम से दूर ही रहा। इसकी शुरुआत 2014 में t20 वर्ल्ड कप से हुई। भारतीय टीम फाइनल में तो पहुंची लेकिन वहां श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से पराजित हो गई। t20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। 2015 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया।
खिताब के करीब पहुंचकर हार
कुल मिलाकर 2 सालों में दो आईसीसी इवेंट के करीब पहुंचकर भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। निराशा का यह दौर आने वाले सालों में भी जारी रहा। अगले ही वर्ष 2016 में t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची तो पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को पराजित होना पड़ा।
मजबूत हुआ चोकर्स का दाग
जाहिर है भारतीय टीम पर चोकर्स का दाग लगना ही था। 2021 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को न्यूजीलैंड टीम ने हरा दिया। इसी प्रकार 2022 t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पराजित होना पड़ा। 2023 में भारतीय टीम को फिर दो बड़े तगड़े झटके लगे। जब पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पराजित होना पड़ा। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में सभी 10 मैच जीतने के बावजूद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। जाहिर है चैंपियंस ट्रॉफी में इस जीत से वह टीस भी दूर हो गई जब आईसीसी इवेंट के करीब पहुंचकर भारतीय टीम हार जाती थी।
0 फॉलोअर
0 फॉलोइंग / फॉलो कर रहे हैं