पाकिस्तान, तुम खाक में मिल जाओगे

देशभक्ति और चेतावनी का स्वर

ProfileImg
10 May '25
1 मिनट की पढ़ाई


image

पाकिस्तान, तुम खाक में मिल जाओगे
(देशभक्ति और चेतावनी का स्वर)

पाकिस्तान, तुम खाक में मिल जाओगे,
अगर फिर नापाक इरादे अपनाओगे।
सीने पर गोली नहीं, अब जवाब मिलेगा,
हर वीर भारतवासी अब जागा है, डटा रहेगा।

तुमने मासूमों का लहू बहाया है,
पुलवामा से लेकर पहलगाम तक जलाया है।
पर भूल गए तुम इतिहास पुराना,
हर हमले का हिसाब चुकता करता है ये दीवाना।

कश्मीर को तुमने जख्म दिया, धोखा दिया,
पर हर ज़ख्म पर तिरंगे ने पहरा दिया।
अब मत बढ़ाओ नफ़रत की आग,
वरना राख होगी तुम्हारी हर एक लाग।

मगर अभी भी वक्त है, सुधर जाओ,
नफरत के बीज मत बोओ, प्यार को अपनाओ।
दोस्ती का हाथ बढ़ा लो, दुश्मनी छोड़ो,
इतिहास बदल दो, नया अध्याय जोड़ो।

भारत शांति चाहता है, सम्मान की बात करता है,
पर अपमान का जवाब भी संधान से करता है।
हमने हर बार भाईचारे की मिसाल दी,
पर तुमने जंग की ही चाल चली।

बस अब और नहीं —
भारत अब चुप नहीं रहेगा,
हर सीमा पर अब सिंह गर्जेगा।
पर फिर भी कहता है मनुष्य का मन,
चलो बनाएं हम एक नया गगन।

जहाँ सरहदें हों सिर्फ नक्शे पर,
न हों बम, न हो डर।
तुम भी खिलो, हम भी खिलें,
खून नहीं, अब फूल मिलें।

कैटेगरी:कविता



ProfileImg

इसके लेखक हैं Chandan Kumar

0 फॉलोअर

0 फॉलोइंग / फॉलो कर रहे हैं