सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज का तीसरा मैच भारत ने जीत लिया। चार मैचों की सीरीज में अब भारत 2-1 की बढ़त बना चुका है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा।
भारत की नियंत्रित गेंदबाजी
भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 208 रन बना डाले। भारतीय गेंदबाजों ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर बड़े स्कोर का दबाव लगातार बनाए रखा। हालांकि 18 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने भी 6 विकेट खोकर 169 रन बना लिए थे। अब यहां से मैच लगभग पूरी तरह भारत की गिरफ्त में आ चुका था क्योंकि 12 गेंदों में 51 रनों का नामुमकिन सा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने था।
मार्को जानसन की धुआंधार पारी
यहां से दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर मार्को जानसेन ने हार्दिक पांड्या के गेदों की धुनाई करके एक बार तो भारतीय खेमे में हलचल मचा दी। जानसन ने पांड्या की गेंदों पर 4,6,4,2,6,4 के आक्रामक शाट खेलकर उनके ओवर में 26 रन कूट लिए। उस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाकर मार्को जानसन ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया।
जानसन ने बनाया यह रिकॉर्ड
आखिरी ओवर में 25 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर आते ही मार्को जानसन ने अर्शदीप की गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाकर अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि अगली गेंद पर मार्को जानसन आउट भी हो गए। बहरहाल 16 गेंदों में मार्को जानसन ने 50 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला। भारत के खिलाफ यह किसी भी बल्लेबाज का टी ट्वेंटी में सबसे तेज अर्धशतक है।
कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने कैमरून ग्रीन के 2022 में हैदराबाद में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में बनाए गए तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड क्विंटन डि कॉक के नाम है। उन्होंने 2023 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 गेंदों में टी ट्वेंटी का सबसे तेज अर्धशतक बनाया था।
0 फॉलोअर
0 फॉलोइंग / फॉलो कर रहे हैं