🇮🇪 हे मेरे भारत के वीर जवान🚀
अभी चुप नहीं बैठेगा पाकिस्तान,
तुम ख़ुद को झुकने मत देना।
हे मेरे भारत के वीर जवान,
सीमा पर दीप सदा तुम ही बन जलना।
गूंजे जब रण का नगाड़ा,
तुम बन जाना गरजता बादल।
धरती माँ की आँखों में आँसू ना आएं,
ऐसे करना हर एक हमला विफल।
तुम हो शेर हिमालय जैसे,
नदियों-से बहता है रक्त तुम्हारा।
जन-जन की आशा हो तुम,
धड़कता है नाम तुम्हारा दिलों में हमारा।
हर गोली का जवाब दो तुम,
पर इंसानियत की राह मत भूलो।
शांति का जब अवसर आए,
तो तलवार को भी फूलों से छू लो।
पर जब दुश्मन चाल चले कायरता की,
तो फिर आग बन जल उठना।
भारत माँ की जय का उद्घोष लिए,
रणभूमि में पराक्रम बन कर उठना।
जय हो तुम्हारी, हे वीर सपूत,
हम चैन की नींद तुम्हीं से पाते हैं।
तुम हो तो पर्वत भी झुकते हैं,
तुम हो तो तिरंगे लहराते हैं।
0 फॉलोअर
0 फॉलोइंग / फॉलो कर रहे हैं