तेरी यादें

हिंदी कविता



image

जब भी दुनिया से ऊब जाता हूँ
तेरी यादों के समुंदर में डूब जाता हूँ।
चेहरे से कोई गम को पढ़ न ले,
इसलिए कुछ ज्यादा ही मुस्कुराता हूँ।
भीगी पलकों का किसी को पता न चले,
इसलिए अश्कों को नहीं बहाता हूँ।
मिली है मुझको जीने की सजा,
बस इसीलिए ही जिए जाता हूँ।
 - काफिर चंदौसवी

Category:Poem



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger

0 Followers

0 Following