गुरू के बिना आप अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ सकते हो

गुरु का होना जरूरी ही नहीं बेहद जरूरी है

ProfileImg
28 Jun '24
4 min read


image

गुरु के बिना ज़िंदगी में आगे बढ़ा जा ही नहीं सकता है 
क्यों की गुरु ही सच्चे मार्ग दर्शक है ।
गुरु ही होते है जो हमारी काबिलियत के बारे में जागरूक करते है ,
गुरु ही होते है आप को क्या करना है जिंदगी में वो गुरु ही मार्ग देते है ?
इसीलिए आप बिलकुल भी ये नहीं कहे सकते की क्या गुरु का  होना   जरूरी है की नहीं?
क्यों की ये सवाल सही बिलकुल नहीं है क्यों की इससे आप गुरु का अपमान करते हो ,
गुरु का होना जिंदगी में जरूरी भी नहीं कंपलसरी है 
क्यों की गुरु हमें मार्ग बताते है 
हमे    हमारी खूबी के बारे में आवगत करते है ।
इसीलिए  गुरु का होना जरूरी भी नहीं कंपलसरी है 
क्यों की गुरु के  बिना हम अपनी  जिंदगी में कुछ भी नहीं बड़ा कर सकते है ,
गुरु के मार्ग के बिना हम अपनी मंजिल तक पोहोच ही नहीं पाते है ।
इसीलिए आप को कोई भी क्षेत्र में आगे बढ़ना हो , 
उसके लिए गुरु के मार्ग दर्शक का होना बेहद ही जरूरी है क्यों की बिना गुरू के आप को जहा पोहोचना है वहा  आप बिलकुल भी नहीं पोहौच सकते हो ।
माता पिता के बाद गुरु ही होते है जो आप का हित सोचते है 
वो आप को ज़िंदगी में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते है 
आज आप की सब से बड़ी उलझन , आप का कैरियर होता है आप कंफ्यूज होते हो आप को कुछ भी नहीं समझ में आता है की आप को क्या करना है जिंदगी में ।
कैरियर रिलेटेड बोहोत सारे प्रश्न आप के दिमाग में गूंजते रहते है 
कही बार आप कैरियर को शुरू कर देते हो फिर आप असफल होते हो उस समय आप को कुछ भी समझ नहीं आ रहा होता है की अब क्या करना चाहिए ?
लेकिन यकीन मानो अगर आप की  जिंदगी में गुरु  है , 
तब आप भाग्यशाली हो क्यों क  आधी से ज्यादा समस्या का हल आप को मिल ही  गया होगा ।
आप जब गुरु को अपनी तकलीफ बताते हो तब गुरु  , आप को
सही रास्ता बताते है 
यकीन    मानो अगर आप गुरु की बातो को अपनी जिंदगी में अपनाते हो तो ज़िंदगी अनमोल बन जाती है ,
जी आप अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ते हो और  अपनी जिंदगी में सुखी भी होते हो ।
इसीलिए कोई भी क्षेत्र में आप को आगे बढ़ना हो , उनमें जो लोग आगे बढ़ गए है , उनका वीडियो देखना है या संभव हो तो उससे मिलना है क्यों की आप के क्षेत्र के गुरु से आप को आगे बढ़ने के लिए रास्ता मिलेगा बल्कि वो राय भी सही साबित होगी ।
बोहोत सारे मेंटर होते है , गुरुजी होते है , आप अपनी जिंदगी में किसी को भी जिंदगी भर के लिए  कॉन्टैक्ट में   रख सकते हो ।
जिंदगी भर के लिए गुरु जरूरी है क्योंकि गुरु के बिना हम संसार का भवसागर पार कभी नहीं कर सकते हैं। 
कितने सौभाग्य शाली होते है जिनके जिंदगी में गुरु होते है 
सच में , हम सच में खुशनसीब है , हमे हर जगह , कोई ना कोई गुरु मिले ही है जिससे हमारी जिंदगी खुशमय और सफल  भी जा रही है 
इसीलिए हमें हमारी जिंदगी में जो भी गुरु आए है , ओर अभी है उन सब गुरु /मेंटर को शुक्रिया करना चाहिए क्यों की उनकी मेहनत के वजह से ही आज आप हम जिंदगी में जहा भी है केवल उनकी बदौलत से ही   है ।
कभी ऐसा बिलकुल नहीं कहेना चाहिए की गुरु का होना जरूरी है क्या ?
इन से हम गुरु का ही अपमान करते है और गुरू का अपमान कर के हमें क्या मिलेगा , कुछ भी नहीं  !
इसीलिए आप को जहा पोहोचना है वहा आप को गुरू ही पोहोचा सकते है ,
आप के जिंदगी में गुरु होने ही चाहिए क्यों की गुरु के होते हुए आप गलत रास्ते में नहीं जाते हो वो आप को मार्ग दर्शक करेंगे ,सही सलाह देंगे जिससे आप को जहा भी पोहोचना होता है बहा आप आसानी से पोहोच सकते हो ।
 




ProfileImg

Written by DISHA SHAH

0 Followers

0 Following