मैं बाप हूं मैं हूं मैं बूढ़ा हो गया हूं
अब मैं वृद्धावस्था में आ गया हूं
खट्टी मीठी गोली चूरन की पुड़िया बच्चों के खिलौने
हां मैं बच्चा हो गया हूं अब वृद्धावस्था में आ गया हूं
काश तुम समझ पाते चार साल की अवस्था में
जैसे तुम मुझसे जिद करते थे
मैं भी तुमसे जिद करना चाहता हूं
अब मैं बूढ़ा हो गया हूं
जब तुम मुझे हर वह चीज मांगते थे
जब तुम बोल भी नहीं पाते थे
तब मैं समझ जाता था
अब तुम वह हर चीज समझ पाते
जो मैं तुमसे बोल नहीं पाता हूं
कहीं तुम नाराज होकर मुझे अकेला ना छोड़ दो
अपने से दूर मत कर दो
मैं चुप हों जाता हूं अब मैं बूढ़ा हों गया हूं
की अब तुम्हारा चार साल का बच्चा हो गया हूं