वाह री दुनिया

कटाक्ष

ProfileImg
12 Jun '24
4 min read


image

आपके आसपास जितने भी लोग हैं उन्हीं की वजह से बहुत बार आप परेशान रहते हैं, क्योंकि आप उनकी बातों पर ध्यान देते हैं, अगर आप मोटे हो तो लोग सोचते हैं आप बहुत ज्यादा खाते हो.. आप उन्हें लाख कोशिश करो समझाने  की लेकिन वो आप पर कटाक्ष करने से बाज़ नहीं आयेंगे और आप उनके इस व्यवहार से परेशान हो जाते होते रहोगे ।
आप पतले हो तो भी उनको  चैन नहीं, वो कहते हैं बीमार रहते हो क्या..? किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाओ, बादाम काजू खाया करो ।
आप अच्छे कपड़े पहनते हो तो बोलेंगे आप बहुत शो ऑफ करते हो, अगर आप साधारण कपड़े पहनते हो तो उन्हें लगने लगेगा कि आप गरीब हो ।

अगर आप थोड़ा सीरियस रहने वाले हो तो आपको वो बोरिंग कहेंगे और अगर आपको बात-बात में मजाक करने की आदत है आप फनी हो, तो आपको इनमेच्योर कहेंगे ।
अपने घर से ज्यादा इनको आपके घर के अंदर क्या हो रहा है, इस बात में इंट्रेस्ट होता है, अगर आपके घर से कभी कोई ऊंची आवाज़ इनके कानों में पड़ जाए, तो इनके कान शरीर छोड़ कर आपके घर की खिड़की से चिपक जाते हैं जहां से आवाज़ आ रही हो ।

किसी भी लड़की के कपड़े देखकर और किसी भी लड़के की पढ़ाई देखकर ये लोग उसका पूरे चरित्र  का व्याख्यान कर देते हैं।

किसी भी महिला या लड़की के साथ किसी भी पराए पुरुष या लड़के को देखकर सबसे पहले इनके दिमाग में जो बात आती हैं वो है, कि इनका कोई गलत संबंध  है या इसका अफेयर चल रहा है, और अगर अंत ये पता चल भी जाए कि वो अनजान पुरुष, भाई या पिता या पति हैं, तो भी अपनी सोच को ये कभी नहीं बदलते या सुधारते, बल्कि अगले कटाक्ष के लिए आंखे फाड़े तैयार बैठे रहते हैं।

और हां एक बात पक्की है कि खरी बात मुंह पर बोलने वाला हमेशा उनकी नजर में रूड  या बदतमीज होता है, और मीठी बात करने वाले को ये झट से चापलूच की श्रेणी में डाल देते हैं।
और जो जिंदगी में सिंगल हो उसे बार बार, बात बात में हर्ट करते हैं और बेहद अकेला महसूस करा देते हैं और जो अपने साथ दोस्तों का काफ़िला रखता हो , उसे नुक्कड़छाप, लोफर, गुंडा, बदमाश ना जाने क्या क्या टाईटल से नवाज दिया जाता है।
और अगर कोई सक्सेसफुल हो,तो उसको एरोगेंट घमंडी कहने में चूकते नहीं है यह लोग ।

अगर कोई स्ट्रगलिंग कर रहा हो अपनी मंजिल को पाने के लिए, और उसे अभी तक सफलता ना मिली हो तो उसके लिए कहेंगे कि वो लेजी है ढंग से कोशिश ही नहीं कर रहा होगा ।
आप अगर ईमानदार हो, तो भी आपको चैन नहीं मिलेगा, ये कहेंगे कि आप अनुभवहीन हो, ईमानदार होने का दिखावा करते हो ।
अगर आप बेईमान हो तो भी पक्ष नहीं मिलेगा आपको यह लोग आप पर कभी भरोसा नहीं करेंगे तो यकीन मानिए आपके जीवन में कुछ भी हो रहा हो, इन लोगों को कभी किसी को अप्रिशिएट करना नहीं आता उनको सिर्फ क्रिटिसाइज करना आता है ।

ये आपके आस पास की दुनिया है, जो हमेशा सिर्फ कमियां निकालने के लिए तत्पर और खाली बैठी होती है,और आप  तब तक परेशान व दुखी होते रहेंगे, जब तक आप उनकी सुनते रहेंगे ।

अगर आपका फोकस इनपर इनकी बातों पर रहेगा तो यकीनन ये बातें सुन सुनकर आप अपनी राह से भटक जाएंगे और जो इनकी टिप्पणी को इग्नोर कर खुद पर फोकस रखेंगे वो डेफिनेटली बड़ी आसानी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले जाएंगे ।

यही जीवन है अपने ऊपर फोकस करिए आपका फोकस अपने ऊपर रहेगा तो आप अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुखी रहेंगे और अगर आपका फॉक्स बाहर रहेगा तो, ना आपको बाहर सुकून मिलेगा ना भीतर, छोड़ दो सोचना कि लोग क्या कहेंगे..? क्योंकि जब तक जीवन चक्र चलता रहेगा ये बोलते रहेंगे, कहते रहेंगे ।

लेखिका

रोज़ सैनी 
@Rose 

Category:Personal Development



ProfileImg

Written by ROSE SAINI

Writer

0 Followers

0 Following