परेशान करती है जीत

परफॉर्मेंस पर भारी पडती है उपेक्षा

ProfileImg
19 Jun '24
2 min read


image

मोदी सरकार ने अपने पुराने विभागों के साथ प्रमुख चेहरों के साथ कामकाज शुरू कर चुके है मोदी की यह जीत हैरान और परेशान करने वाली है क्योंकि जिस संख्या के साथ मोदी को सत्ता में वापसी करनी थी.मोदी की भाजपा और एनडीए उससे कोसों दूर रही l

भाजपा ने चुनाव मे 400 पार का नारा दिया था. उसके पीछे मोदी सरकार की परफॉर्मेंस थी जिसमें कश्मीर से धारा 370 और 35ए की समाप्ति, राम मंदिर का निर्माण, विश्व की पाँचवी अर्थ व्यवस्था, उज्ज्वला स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना, मेक इन इंडिया और बहुत सी योजना का सफलला पूर्वक क्रियान्वयन किया l

इसलिए एनडीए और भाजपा की यह जीत जितनी चौकाने वाली है उससे ज्यादा हैरान और परेशान करती है. इस अप्रत्यक्ष हार के लिए संगठनात्मक कार्यप्रणाली, आंतरिक गुटबाजी, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, जनता के प्रति उदासीनता, जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार और पूर्णतया योगी, मोदी और शाह पर निर्भरता रही l साथ ही  प्रत्याशियों के चयन में गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया जाना रहा. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति उपेक्षा पूर्ण व्यवहार जिम्मेदार है क्योंकि आरएसएस कार्यकर्त्ता जिस मनोभाव और मनोबल के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करता है. वह भाजपा समर्थकों को प्रभावित करता है 

Category:Political News



ProfileImg

Written by Neelabh Baghel

0 Followers

0 Following