शांत क्यों हो सुशांत 😞

SSR 🥺

ProfileImg
14 Jun '24
1 min read


image


चलिए सुशांत जी ,

आपको आपकी याद दिलाते है

अब जो हकीकत है उसे ही आईना दिखाते है 

पवित्र रिश्ता से आप टेलीविजन पर नजर आते है 

सिर्फ अंकिता जी के ही नहीं सबके दिल में बस जाते है 

सफर यहीं नहीं रुकता आपका आप तो बहूत आगे तक जाते है 

टेलीविजन से निकलकर पर्दे पर आते है

और काई पो चे चिल्लाते है

PK में चार कदम बस चार कदम 

चल दो ना साथ मेरे गाते है 

जिस माही ने क्रिकेट से सबका दिल जीत लिया 

उनकी Untold Story आप सबको सुनाते है 

फिर बड़ी कठिनाई से केदारनाथ जाते है 

खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो

ऐसे गाने के अल्फाज गुनगुनाते है 

तब सहसा शांत से रहने वाले सुशांत 

छिछोरे बन जाते है 

इतने सारे किरदार 

बड़ी ही आसानी से निभाते है 

सबको Impression का पाठ पढ़ाने वाले

खुद Depression में चले जाते है 

क्या हुआ जो जिन्दगी से ऊब जाते है 

हमें रुलाकर सब कुछ भुलाकर

खुद वक़्त से पहले बेवक़्त लटक जाते है 


 

आप कहाँ यूँ हमें छोड़ जाते है 

लौट आइए की आप बहूत याद आते है 


 

जब तक ............ 😭😭😭😭


 

हाँ मेरे साथ तुम रहो ........😭😭😭😭😭


 

जाने की बात ना करो ...... 😪😔😭😭😭😭

🌱SwAsh🌳

@shabdon_ke_ashish ✍️


 


 

Category:Poem



ProfileImg

Written by Ashish Kumar

Writer

0 Followers

0 Following