चलिए सुशांत जी ,
आपको आपकी याद दिलाते है
अब जो हकीकत है उसे ही आईना दिखाते है
पवित्र रिश्ता से आप टेलीविजन पर नजर आते है
सिर्फ अंकिता जी के ही नहीं सबके दिल में बस जाते है
सफर यहीं नहीं रुकता आपका आप तो बहूत आगे तक जाते है
टेलीविजन से निकलकर पर्दे पर आते है
और काई पो चे चिल्लाते है
PK में चार कदम बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे गाते है
जिस माही ने क्रिकेट से सबका दिल जीत लिया
उनकी Untold Story आप सबको सुनाते है
फिर बड़ी कठिनाई से केदारनाथ जाते है
खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
ऐसे गाने के अल्फाज गुनगुनाते है
तब सहसा शांत से रहने वाले सुशांत
छिछोरे बन जाते है
इतने सारे किरदार
बड़ी ही आसानी से निभाते है
सबको Impression का पाठ पढ़ाने वाले
खुद Depression में चले जाते है
क्या हुआ जो जिन्दगी से ऊब जाते है
हमें रुलाकर सब कुछ भुलाकर
खुद वक़्त से पहले बेवक़्त लटक जाते है
आप कहाँ यूँ हमें छोड़ जाते है
लौट आइए की आप बहूत याद आते है
जब तक ............ 😭😭😭😭
हाँ मेरे साथ तुम रहो ........😭😭😭😭😭
जाने की बात ना करो ...... 😪😔😭😭😭😭
🌱SwAsh🌳
@shabdon_ke_ashish ✍️
Writer
0 Followers
0 Following