आखिरकार आम चुनाव का सातवाँ और आखिरी चरण भी 1 जून को सम्पन्न हो गया. अब सभी को 4 जून का इंतजार है, जब इन चुनावों के परिणाम सामने आएंगे. इस बार ऊंट किस करवट बैठता है, ये इस दिन स्पष्ट हो जाएगा. वैसे दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अब किसका दावा सही साबित होता है ये 4 जून को पता चल जाएगा. वैसे दोनों गठबंधनों ने इस समय अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है.
विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए एक्जिट पोल में सत्तारुढ़ एनडीए बड़े अंतर से सत्ता में वापसी करता नजर आ रहा है. वैसे सम्भावना भी यही नजर आ रही है कि सत्तारुढ़ एनडीए की एक बार फिर सत्ता में वापसी होगी. बहस इसको लेकर हो सकती है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तारुढ़ एनडीए की सीटें कितनी आएंगी? क्या वो अपना 400 पार का दावा पूरा कर पाएगी? लेकिन मोदी सरकार की वापसी लगभग तय मानी जा रही है.
हालाँकि इस बार कुछ महीने पहले तक ये लोकसभा चुनाव एकतरफा माना जा रहा था. सत्तारुढ़ एनडीए की एकतरफा जीत तय मानी जा रही थी. इसकी वजह ये थी कि एक ओर जहाँ सत्तारुढ़ गठबंधन एनडीए संगठित और विश्वास से भरा नजर आ रहा था, तो दूसरी ओर विपक्ष पूरी तरह बिखरा नजर आ रहा था. हालाँकि पिछले कुछ महीनों में विपक्ष ने एकजुट होने का प्रयास जरुर किया है, लेकिन लगता है कि इस काम में उन्होंने देर कर दी.
विपक्ष की एकता का कितना असर हुआ है और उनका वोट आपस में कितना ट्रांस्फर हुआ है, ये 4 जून को पता चलेगा. इसी बात पर ये भी निर्भर करेगा कि विपक्षी दलों की सीटें कितनी आती हैं. क्योंकि अगर विपक्षी दलों की एकता का असर जमीन पर नहीं हुआ होगा, तो मोदी सरकार आसानी से सत्ता में वापसी कर लेगी और विपक्षी एकता पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो जाएँगे.
writer, poet and blogger