टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेल चुकी है और इस मैच को जीत उसने प्रतियोगिता में अपनी अच्छी शुरुआत कर ली है. टीम इंडिया का अगला मैच अब अपने पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला ये बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून, रविवार को न्यूयार्क में खेला जाएगा. इस महामुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. इस मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. इसी आस में इस महामुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं.
अगर इस मैच में दावेदारी की बात करें, तो भारत का दावा पाकिस्तान के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत नजर आता है. इसकी कई वजह हैं, पहली वजह तो ये है कि इस मैच में जीत का दबाव पाकिस्तान पर ज्यादा है. क्योंकि एक ओर जहाँ भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, तो वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान को नौसिखिया माने जाने वाली अमेरिका की टीम से शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसलिए उसको अपनी सुपर 8 में जाने की संभावनाओं को जीवित रखने के लिए इस मैच में जीत जरुरी है, अन्यथा उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी.
इसके अलावा दूसरी वजह आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ख़राब रिकॉर्ड भी है. इतिहास गवाह है पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप में भारत को सिर्फ एक बार 2021 के टी20 विश्व कप में हराया था, वर्ना पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हर बार मुंह की खानी पड़ी है. इतिहास देखें तो पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ आईसीसी इवेंट में हमेशा दबाव में आकर बिखर जाती है और इस वजह से उसे हमेशा हार का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा एक वजह ये भी है कि पाकिस्तान की तुलना में मौजूदा भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाडियों का अच्छा मिश्रण है. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी टीम का संयोजन अच्छा लग रहा है. वहीँ पाकिस्तान की गेंदबाजी जरुर मजबूत लग रही है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी भरोसेमंद नहीं कही जा सकती और फील्डिंग तो हमेशा से ही पाकिस्तान की कमजोर नस रही है. इसलिए कुल मिलाकर इस महामुकाबले में भारत की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही हैं, लेकिन उसे अति आत्मविश्वास से बचना होगा, वर्ना पाकिस्तान बाजी पलट भी सकता है.
इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. रिजर्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
writer, poet and blogger
0 Followers
0 Following