भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कौन बनेगा विजेता?

टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में सोमवार को ख़िताब की प्रबल दावेदार भारत का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा.



image

टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में सोमवार को ख़िताब की प्रबल दावेदार भारत का सामना मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं, सिवाय एक मैच के. जब कनाडा के खिलाफ बारिश के चलते उसका मैच रद्द हो गया था. दूसरी ओर पूर्व विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पिछले मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा, जब अफगानिस्तान ने उसे 21 रनों से हरा दिया.

इस मैच में विजेता की बात की जाए, तो दोनों देशों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस बार देखना होगा कि कौन बाजी मारता है. वैसे अफगानी टीम के हाथों मिली हार के बाद पूर्व विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमी फ़ाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है, क्योंकि अब उसे भारत के खिलाफ मैच में हर हालत में जीत हासिल करनी होगी. इसलिए इस मैच में जीत के लिए उस पर भारत से ज्यादा प्रेशर होगा.

इस मैच में भारत के पास जीत हासिल कर कंगारुओं से अपना पिछला हिसाब चुकता करने का शानदार मौका है, क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही भारत का ख़िताब जीतने का सपना चकनाचूर किया था. भारत ने यदि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो कंगारू टीम ख़िताब की रेस से बाहर हो सकती है. देखना होगा भारतीय टीम अबकी बार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए कंगारुओं को हराकर अपना बदला लेती है कि नहीं?

वैसे इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो वो अपने पूरे रंग में नहीं दिख रही है, खास तौर पर फील्डिंग में. इस विश्व कप में उसकी फील्डिंग और कैचिंग बहुत ही स्तरहीन रही है. जहाँ तक भारतीय टीम की बात है, तो हर क्षेत्र में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही एरिया में भारत ने विरोधियों को पछाड़ा है. इसलिए भारतीय टीम की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए, संभावना यही है कि इस बार टीम इंडिया कंगारुओं को पटखनी देकर बाजी मार लेगी.  

Category:Sports



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger