भारतीय क्रिकेट टीम क्या बना पाएगी यह रिकॉर्ड

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ कतार में शामिल होने का मौका

ProfileImg
25 Jun '24
2 min read


image

हाल ही में अमेरिका एवं वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे t20 विश्व कप क्रिकेट में भारतीय टीम शान से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. t20 विश्व कप टाइटल यदि  भारतीय टीम जीतने में कामयाब रहती है तो यह दूसरा मौका होगा.

सेमीफाइनल फाइनल में दिखाना होगा बढ़िया खेल

 हालांकि यह ख्याति हासिल करने के लिए भारत को सेमीफाइनल व फाइनल में बढ़िया खेल दिखाना होगा. t20 विश्व कप क्रिकेट का खिताब दो बार जीतने वाली टीमों में फिलहाल वेस्टइंडीज  व इंग्लैंड का नाम है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो बार क्रिकेट के इस शॉर्ट वर्जन का खिताब अपने नाम किया है. 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दो बार बने हैं वर्ल्ड चैंपियन

इंग्लैंड ने सबसे पहले यह टाइटल 2010 में जीता था और उसके बाद पिछले विश्व कप यानी 2022 में  इस ट्राफी पर कब्जा किया. वहीं वेस्टइंडीज ने 2012 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता था और दूसरी बार 2016 में फिर से टीम इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.

T20 वर्ल्ड कप का पहला ऑडिशन भारत के नाम

 T20 वर्ल्ड कप की खास बात यह भी है कि इसके सर्वप्रथम एडिशन की चैंपियन भारतीय टीम बनी थी. 2007 में आयोजित  हुए t20 विश्व कप का प्रथम टाइटल भारतीय टीम  ने जीता था. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम भरसक  प्रयास करने के बावजूद भी दोबारा वर्ल्ड कप चैंपियन नहीं बन पाई है. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 2024 एडिशन में भारतीय  टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया है. अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होती है तो 17 साल  के बाद यह उपलब्धि हासिल होगी. इसके अलावा पाकिस्तान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने भी T20 वर्ल्ड कप एक-एक बार जीता है. दीगर  है कि की तीनों ही टीमें फिलहाल इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

 गौरतलब है कि2023 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास  जहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में सर्वाधिक टाइटल है. दूसरी ओर t20 विश्व कप में  अब तक आठ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में सिर्फ एक बार ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना है.

Category:Sports



ProfileImg

Written by Ishwar shyam