सपनों की राह

संघर्ष से विजय तक ।

ProfileImg
06 Jun '24
1 min read


image

ख्वाबों के दीप जलाकर चल,
हर मुश्किल को पार कर।
दिल में जोश भरकर बढ़,
संघर्ष में भी तू मुस्कुरा।

 

जीवन की राह है कठिन,
पर हिम्मत से तू ना थक।
असफलता से डरना नहीं,
हर हार में जीत का सबक।

watercolor illustration of life transitioning from struggle to victory. Image 3 of 4

रास्ते चाहे हों अंजान,
कदमों में हो विश्वास का मान।
हर अंधेरी रात के बाद,
उजाले का इंतजार कर।

 

सपनों को साकार कर,
मेहनत से अपना नाम कर।
तू है खुद अपनी तकदीर,
आसमान में सितारों की तीर।

 

सपनों की राह में चल,
हर मंज़िल को पा सके।
संघर्ष से जो निखर सके,
वो ही असली विजेता बने।

watercolor illustration of life transitioning from struggle to victory. Image 4 of 4
Category:Poem



ProfileImg

Written by DEEPAK SHENOY @ kmssons