ख्वाबों के दीप जलाकर चल,
हर मुश्किल को पार कर।
दिल में जोश भरकर बढ़,
संघर्ष में भी तू मुस्कुरा।
जीवन की राह है कठिन,
पर हिम्मत से तू ना थक।
असफलता से डरना नहीं,
हर हार में जीत का सबक।
रास्ते चाहे हों अंजान,
कदमों में हो विश्वास का मान।
हर अंधेरी रात के बाद,
उजाले का इंतजार कर।
सपनों को साकार कर,
मेहनत से अपना नाम कर।
तू है खुद अपनी तकदीर,
आसमान में सितारों की तीर।
सपनों की राह में चल,
हर मंज़िल को पा सके।
संघर्ष से जो निखर सके,
वो ही असली विजेता बने।