जब वॉटसन को होटल में दिखा था भूतों का काफिला

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस होटल में आज भी 14वीं शताब्दी के रईस लोग भूत बनकर घूमते हैं। इन रईसों की हत्या कैथोलिक पुजारियों ने कर दी थी। इसके अलावा इस हवेली(अब होटेल) की महारानी को भी पुजारियों ने इसलिए मार डाला था क्योंकि उसने कैथोलिक धर्म अपनाने से इंकार कर दिया था।

ProfileImg
13 May '24
2 min read


image

यह बात साल 2005 की है। इस समय ऑस्ट्रेलिया विश्व की सबसे बेहतरीन टीम में शुमार थी और इस दौर में इस टीम को हराना किसी सपने को साकार करने जैसा था। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज खेलने के लिए गर्मियों के मौसम में इंग्लैंड के दौरे पर आई थी। इस सीरीज में लंबे अरसे के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था, जिसको लेकर पूरे विश्व भर में चर्चा हुई थी। लेकिन इस सीरीज में एक और घटना घटी जिसने सभी को झकझोर दिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा था।

इंग्लैंड की टीम इस दौरान एक पुराने होटेल लमली कैस्टल होटल, चेस्टर ले-स्ट्रीट, डरहम में ठहरी हुई थी। 22 जून को ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन होटल  में भूत देखकर एका एक डर गए। यहां तक की ऑस्ट्रेलियाई टीम की मीडिया मैनेजर को भी भूत दिखा और वह भी बुरी तरह से डर गईं। उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि मैंने भूत देखा', वह बहुत डरी हुई थीं। इस घटना के बाद वॉटसन बेहद डर गए थे और वह अंततः ली के कमरे में सोने गए। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस होटल में आज भी 14वीं शताब्दी के रईस लोग भूत बनकर घूमते हैं। इन रईसों की हत्या कैथोलिक पुजारियों ने कर दी थी। इसके अलावा इस हवेली(अब होटेल) की महारानी को भी पुजारियों ने इसलिए मार डाला था क्योंकि उसने कैथोलिक धर्म अपनाने से इंकार कर दिया था। 

इसके पहले भी इस होटल में  कुछ क्रिकेटर ऐसा ही महसूस कर चुके हैं। साल 2000 में जब  वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया, तब वे इसी होटल में ठहरे हुए थे। इसी बीच वेस्टइंडीज के तीन क्रिकेटरों को होटल में एक अजीब सा साया नजर आया था और  वह डर गए थे। इस घटना के तुरंत बाद वेस्टटइंडीज टीम ने होटल छोड़ दिया और दूसरे होटल में रहने को चले गए। साए से डरने वालों में से वेस्टइंडीज के कप्तान जिमी एडम्स भी थे। 

Category:Sports



ProfileImg

Written by Brajesh Singh