वायरल वीडियो पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने की शिकायत, भाजपा को बार बार वोट देता दिखाई दिया युवक
एटा। प्रदेश में चुनावी गहमग़हमी को और गर्म सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो कर रहा है जिसमे एक ही युवक बार बार वोट डालता दिखाई दें रहा है, विपक्षी दलों की शिकायत को सज्ञानं लेते हुए पूरी पोलिंग पार्टी को निलंबित किया जा चुका है साथ ही फिर से मतदान कराये जाने की अनुमति भी मांगी गई है।
घटना जिले में जारी मतदान की है, वायरल वीडियो में दिखाई दें रहा है कु एक ही युवक आठ बार आता है और एक ही पार्टी को हर बार वोट करता है, वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मामले का विरोध सोशल मीडिया पर दर्ज कराया जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन
https://samacharvaarta.com/archives/23068/vaarta-desk/
पूरी खबर के लिए 👆🏿 ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
संपादक
0 Followers
0 Following