प्यार के दो मीठे बोल..

ProfileImg
16 May '24
1 min read


image

प्यार के दो मीठे बोल, होते है कितने अनमोल..

कोई बोले तो ऐसे, लगे जैसे कोयल सी बोली,

हो जाए उसके ही फिर कायल, गए जाए फिर उसकी ही बोली।

प्यार के दो मीठे बोल, होते है कितने अनमोल..

इस प्यार के दो मीठे बोल से ,भर जाती है दिल की झोली,

सच फिर मानो, दिल हो जाता हो हर बात के लिए राजी।

प्यार के दो मीठे बोल, होते है कितने अनमोल..

सच ये प्यार के दो मीठे बोल , होते है कितने अनमोल

जिसके भी मुख से निकले, हो जाते है लोग उसी पे फिर  निढाल।

Category:Poem



ProfileImg

Written by Gayatri Mishra Mishra

0 Followers

0 Following