कोई बोले तो ऐसे, लगे जैसे कोयल सी बोली,
हो जाए उसके ही फिर कायल, गए जाए फिर उसकी ही बोली।
इस प्यार के दो मीठे बोल से ,भर जाती है दिल की झोली,
सच फिर मानो, दिल हो जाता हो हर बात के लिए राजी।
सच ये प्यार के दो मीठे बोल , होते है कितने अनमोल
जिसके भी मुख से निकले, हो जाते है लोग उसी पे फिर निढाल।