जो कर्म हम आज कर रहे हैं,
उनका भुगतान हमसे इसी जन्म में लिया जाता है.
अच्छे कर्मों का फल भले हमें देर से मिले,
या अगले जन्म में मिले,
पर बुरे कर्मों का भुगतान इसी जन्म में करना होता है.
यकीन ना आये तो अपने आस पास देखिये, जिन जिन ने बेबस या लाचार को प्रताडित किया है, आज प्रकृति उनको प्रताडित कर रही है|
धर्मावती
0 Followers
0 Following