वोट के लिऐ

ProfileImg
22 May '24
1 min read


image

वोट के लिऐ

वोट के लिऐ , लुभावने वादे करते 
हवां - हवांई बाते , तंज कसकर बोलते 
उन्हें हर बात मुमकिन लगती 
जनता को चांद - तारे तोड़कर देते

कामवाली भी न बोलती झुठ ,
उससे भी बातुनी , झुठ की सरदार लगती 
भोली - भाली जनता को मैं हूँ ना का सहारा
लेकिन ठेंगा दिखाकर , करते माल अन्दर हमारा

मूंह में भगवान का नाम , बगल में छुरी रखते
देश के सभी साधन-संसाधन से छेड़छाड़ करते 
लक्ष्य हासिल करने हेतू , हर हद पार करते 
अपना होश लोग संभालते , तब तक नैया पार करते

फिर मुंह लटकाऐं जो भी होगा , उसकी ईच्छा बोलना 
किडें - मकोड़े का जीवन जीना , जो बोले वह करना 
हम हैं स्वंतत्र कहने के , पर आज भी हैं गुलाम 
लोक का शासन , लोकतंत्र न जानकर रहें गुलाम

उठ़ो जागृत हो , करों लोकतंत्र बचाव का 
हमारा वोट योग्य उम्मीदवार को मिले 
हमारे सभी अधिकार मिलेंगे , संघर्ष करते रहना हैं 
लोकतंत्र में संघर्ष जीवन हैं , आपका कार्य ही वोट हैं 
                000

स्व-रचित / मौलिक 
- राजू गजभिये (सीताराम )




ProfileImg

Written by Raju Gajbhiye

Raju Gajbhiye

0 Followers

0 Following