वक्त का सफर

ProfileImg
04 May '24
1 min read


image

वक्त का सफर कुछ लंबा है,

कभी धूप तो कभी छाव है।

कभी उजाला तो कभी अंधियार है,

जिंदगी का सफर है ये,

आशा का अंत नहीं ,तो भ्रम भी अनंत है।

 

वक्त का सफर  कुछ लंबा है,

विश्वास का समंदर है , तो उसमे डूब जानें का डर भी,

कुछ पा कर खुशी है, तो कुछ दे कर भी।

कभी उलझनों में इतनी गांठ है ,  टूटे ना इसकी डोर, 

बस इतनी सी बात है। 

 

वक्त का सफर कुछ लंबा है,

कभी सादगी सा जीवन,तो कभी अमीरी की बरसात है।

सुख दुख से भरा ये वक्त का सफर,

गुजारना नही इतना आसान है।

ये वक्त का सफर कुछ लंबा है..।

 

 

Category:Poetry



ProfileImg

Written by Gayatri Mishra Mishra