बेमतलब की इस दुनिया में एक ही वो इंसान है,

पिता कहते हैं उन्हें, जिनसे हमारी पहचान है।

ProfileImg
19 May '24
2 min read


image

पिता से ही रोटी कपड़ा और मकान है,
इस चार दिवारी के वो ही तो शान हैं।
पिता से मिला हमें ढेरों प्यार, वही तो हैं हमारा संसार,
रब से है मेरी इतनी सी दुआ है, खुशियां देना उन्हें अपार।

हमें पानी देकर खुद पसीने से नहाते हैं,
हमारी मुस्कान देखकर अपना हर दर्द भूल जाते हैं,
हमारे सपने हो पूरे इसलिए वो काम पर जाते हैं,
वो इंसान नहीं आम जो पिता कहलाते हैं।
हमारे हर सपने अधूरे होते,
अगर हमारे जीवन में पापा आप न होते।
आई लव यू पापा!
दुनिया में चलने के लिए लाखों लोगों का साथ होता है,
लेकिन जो दुख में भी न छूटे वो पिता का हाथ होता है।
शुक्रिया करता हूं उस रब का, जिसने मुझे आपका बेटा बनाया।

मेरे कंधों पर आपका हाथ और जीवन भर आपका साथ, बस यूं ही बना रहे, डैड…आई लव यू।

मेरे पापा हमेशा मुस्कुराते रहे मेरे लिए यही काफी है।

बेटा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, अपने पापा के लिए वो हमेशा आंखों का तारा ही रहता है।

अगर एक बेटा अपना पूरा जीवन भी अपने पिता को समर्पित कर दे, तो भी उनका क़र्ज नई चुका पाएगा।

पिता का सहारा होता है बेटा, इसलिए तो पिता का प्यारा होता है बेटा।

खुदा भी क्या खूब चित्रकार है, जब खुद नहीं आ सका तो अपनी छवि में पिता का किरदार बना दिया।

पिता-पुत्र की यारी, इस दुनिया में होती सबसे प्यारी।

बेमतलब की इस दुनिया में बिना घबराए, मुश्किलों को आसान बनाकर जीवन जीना पापा आपने ही सिखलाया है। थैंक्यू पापा!

बेटे के लिए तो डैड ही उसके हीरो होते हैं, बाकी सब तो जीरो होते हैं।

पापा आप जियो हजारों साल, यही प्रार्थना करता है आपका ये लाल।

एक अच्छा पुत्र वही होता है, जो अपने पिता के विश्वास को कभी नहीं तोड़ता है।

पापा आपके सिवा नहीं है कोई दूजा, आपके बिना ये जीवन है अधूरा।

पापा आपका नहीं है कोई मोल, आप है हमारे लिए सबसे अनमोल।

बेटा होता है पिता का गुरूर और पिता होते हैं भगवान का स्वरूप।

डियर डैड, आपने हमारी जिंदगी को संवारा है, सच कहूं आपसा नहीं कोई प्यारा है- लव यू सो मच।

पापा आपका मेरे पर अटल विश्वास, यही बनाता है मुझे सबसे खास।

Category:Relationships



ProfileImg

Written by Md Adil

Writer and singer