दिल्ली हौज खास का रहस्यमय जगन्नाथ मंदिर, पूरी जैसा नजारा.. जानें पूरी डिटेल

ProfileImg
18 Jul '24
1 min read


image
  • हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर  जगन्नाथपुरी में विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है
जगन्नाथ जी
  • आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है। 
  • अगर आप पूरी नहीं गए तो दिल्ली में ही जरुर करे इस मंदिर में दर्शन होगी हर मनोकामना पूरी।
  • मंदिर पुरी जगन्नाथ उड़ीसा के तर्ज पर बना हुआ है। 
दिल्ली हौज खास जगन्नाथ
  • यहां खूबसूरत सा मंदिर देखने को मिलेगा और मंदिर में पूरी जगन्नाथ जी उड़ीसा के ही कल्चर दर्शया गया है
  • आपको यहाँ पर जगन्नाथजी की पूजा अर्चना भी कर सकते है और इस मंदिर में अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन कर पाएंगे।
  • ये मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है ।
  • यहाँ का नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास है जहाँ से रिक्शा लेकर सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करके मंदिर पहुंच जाएंगे ।
  • शाम को 7:00 बजे यहाँ पर भगवान की आरती होती है और रात 9:00 बजे भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रतिदिन होता है।



ProfileImg

Written by kumar

0 Followers

0 Following