दिल्ली हौज खास का रहस्यमय जगन्नाथ मंदिर, पूरी जैसा नजारा.. जानें पूरी डिटेल

ProfileImg
18 Jul '24
1 min read


image
  • हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर  जगन्नाथपुरी में विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है
जगन्नाथ जी
  • आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है। 
  • अगर आप पूरी नहीं गए तो दिल्ली में ही जरुर करे इस मंदिर में दर्शन होगी हर मनोकामना पूरी।
  • मंदिर पुरी जगन्नाथ उड़ीसा के तर्ज पर बना हुआ है। 
दिल्ली हौज खास जगन्नाथ
  • यहां खूबसूरत सा मंदिर देखने को मिलेगा और मंदिर में पूरी जगन्नाथ जी उड़ीसा के ही कल्चर दर्शया गया है
  • आपको यहाँ पर जगन्नाथजी की पूजा अर्चना भी कर सकते है और इस मंदिर में अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन कर पाएंगे।
  • ये मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है ।
  • यहाँ का नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास है जहाँ से रिक्शा लेकर सिर्फ डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करके मंदिर पहुंच जाएंगे ।
  • शाम को 7:00 बजे यहाँ पर भगवान की आरती होती है और रात 9:00 बजे भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रतिदिन होता है।



ProfileImg

Written by VIJAY KUMAR

मेरा नाम विजय कुमार है में पिछले 12 सालो से फोटो जर्नलिस्ट हूँ मीडिया संस्थान में सेवा में हु ...

0 Followers

0 Following