वो लड़का है जनाब

ProfileImg
14 May '24
1 min read


image

कुछ इस तरह उससे उसकी जात पूछी जाती है... 

सरेआम बेझिझक उससे ये बात पूछी जाती है... 

तुम नहीं जान पाओगें दर्द उसका वो लड़का है जनाब 

पानी से पहले उससे उसकी औक़ात पूछी जाती है... 

वो रो भी नहीं सकता खुल के ना वो अपने दर्द का 

बखान करता है, ना उससे उसकी हालत पूछी जाती है... 

संग अपने परिवार की जिम्मेदारियों का भार रखता है, 

कहाँ उससे अब अपने सपनों की बारात पूछी जाती है... 

कर लेता है सहन हर गम अपनों की खातिर, नाराज भी 

हो तो कहाँ उससे उसके आंखों की बरसात पूछी जाती है.. 

                        ~ आरती सिरसाट

 

Category:Poem



ProfileImg

Written by Aarti Sirsat

Writer

0 Followers

0 Following