चाय और पति पत्नी

चाय और पति पत्नी

ProfileImg
27 May '24
1 min read


image

कभी कभी चाय की तरह उबलते है रिश्ते
पति पत्नी के,,,🫖🫖
कभी बिना पके ही जल जाते हैं,,☕
कभी इतना पक जाते हैं कि जलना,
ही बाकी रह जाता है,.🫖
जैसे इंसान चाय छोड़ता है
उसी तरह से कभी कभी
रिश्ते भी छोड़ता है,,🤦
कुछ दिन का ब्रेकअप हो जाता है
लेकिन दिल है कि मानता नहीं👩‍❤️‍👩
चाय बिना रहा जाता नही,,,
कभी मिठास कम होती है🍭🍬
तो कभी कड़वाहट ज्यादा🤑
कभी स्वाद के लिए कूटना भी
पड़ता है,,
अदरक को 😂 और इस तरह से
कूट जाता है कोई तीसरा 😆
कभी खोलने पड़ते हैं मन
के भाव इलायची की तरह,

फिर समेटना पड़ता है बाहर लगी चाय पत्ती को अंदर की तरफ

 

❣️
जब बात नहीं बनती तो
चाय का समझौता कॉफी से
करना पड़ता है।
लेकिन कॉफी,, काफी नही होती,,
बिना चाय शाम पूरी नही होती,💞
तो आप सभी भी अपनी अपनी चाय के साथ
Enjoy 💃🕺 कीजिए ❣️
स्वरचित
Sunita tripathi अंतरम 🙏🏻

 




ProfileImg

Written by Sunita Tripathi