टी20 विश्व कप 2024 में हुए उलटफेर

टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मैचों में इस बार कई उलटफेर देखने को मिले हैं. एक ओर मजबूत मानी जा रही न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें खराब प्रदर्शन करते हुए उलटफेर का शिकार हो आश्चर्यजनक रूप से पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं, तो दूसरी ओर कई कमजोर समझी जा रही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.



image

यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अपने अंतिम दौर में पहुँच गए हैं. सुपर 8 के लिए तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, अब सिर्फ एक टीम का फैसला होना बाकी है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, मेजबान यूएसए और वेस्ट इंडीज की टीमें इस बार विश्व कप के सुपर 8 में जगह बनाने में सफल रही हैं. जबकि आखिरी टीम के तौर पर बांग्लादेश या नीदरलैंडस में से किसी एक की जगह बनेगी.

टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के मैचों में इस बार कई उलटफेर देखने को मिले हैं. एक ओर मजबूत मानी जा रही न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें खराब प्रदर्शन करते हुए उलटफेर का शिकार होकर, आश्चर्यजनक रूप से पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं, तो दूसरी ओर कमजोर समझी जा रही कई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

एक ओर जहाँ अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप टॉप किया, तो वहीँ मेजबान यूएसए ने भी अपने अच्छे प्रदर्शन के जरिए सभी को चौंकाते हुए पहली बार सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड, नेपाल, नीदरलैंडस और बांग्लादेश की टीमों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. स्कॉटलैंड और नेपाल की टीमें तो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं, लेकिन नीदरलैंडस और बांग्लादेश के पास अभी भी सुपर 8 में पहुँचने का मौका है. वैसे यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे इस टी20 विश्व कप 2024 में बारिश ने भी विलेन का रोल अदा करते हुए कई मैचों को प्रभावित किया है. 

Category:Sports



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger