आपके विचारों में समय और परिस्थितियों के साथ आने वाले परिवर्तन और उनके संयोजन से एक ऐसी अवस्था में आपका पहुंचना जहां जीवन आपको सफल प्रतीत होने लगे, तब समझ लेना चाहिए कि आपने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये जन्म प्राप्त किया है वह पूर्ण करने में आप सही मार्ग पर हैं। ब्रह्माण्ड आपसे जिस उद्देश्य को पूरा करवाने में इच्छुक हैं उसके संकेत ग्रहण करने की उर्जा में आप आ चुकें हैं।आपकी अंतरात्मा की शक्ति बढ़ चुकी है। आपको पूर्वाभास और पूर्वानुमान होने लगे हैं। अर्थात् आपकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो गई है जिसमें आप सफल हो रहें हैं। आपको सुख में बहुत अधिक सुख और दुःख में बहुत अधिक दुःख की अनुभूति नहीं होती। आपके मन से स्वार्थ, पक्षपात, द्वेष, क्रोध आदि नकारात्मक ऊर्जा और विचार स्वतः ही धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं।जब इसकी उच्चतम सीमा पर पहुंच जाते हैं तो आप पूर्णतः परिवर्तित, सुगठित और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी बन चुके होते हैं। "आध्यात्मिक यात्रा कभी भी आसान नहीं होती इसमें बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं, कभी भी हार कर रुकना नहीं आगे बढ़ते रहना और अपनी अंतरात्मा की आवाज पर विश्वास करना बनाए रखना ही आध्यात्मिक यात्रा की सफलता की कुंजी है।"
I am Ruchi Verma and I love to create something motivational articles, story or poem ...
0 Followers
0 Following