इन गर्मियों में अपनी छुट्टियाँ बिताएं भारत के 4 बेस्ट बीच में , जो आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं

ProfileImg
18 Apr '24
2 min read


image

गर्मियों में समतल इलाक़ों में गर्मी की बजह से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। गर्मी से हर एक व्यक्ति परेशान है। इस परेशानी से बचने के लिए बहुत लोग ऐसे हैं जो ऐसी जगह छुट्टियों को इन्जॉय करना चाहते हैं, जहां पानी के साथ सुन्दर नज़ारे और मौज मस्ती हो।

कुछ लोग शांति वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार वो जगह को लेकर काफी कन्फ्यूज़ रहते हैं। तो आज हम आपको भारत के 6 बेस्ट बीच के बारे में बताते हैं। जहां आप अपनी छुट्टियों को जमकर इन्जॉय कर सकते हैं।

राधानगर बीच

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आप राधानगर बीच की ओर रुख कर सकते हैं। ये बीच काफी फेमस है और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप पर स्थित है। ये एशिया के सबसे लंबे और शानदार द्वीपों में से एक है। इसी वजह से इस द्वीप को टाइम्स मैगज़ीन के द्वारा इंडिया के बेस्ट बीच में से एक माना गया है।

पलोलेम बीच

अगर आप पार्टी, मस्ती के लिए बीच पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए गोवा का पालोलेम बीच बेहतर रहेगा। इस बीच पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ रहती है और लोग पार्टी, सेमिनार, मसाज, योगा जैसे चीजों का आनंद लेते हैं। नारियल के पेड़ों से घिरे इस बीच पर पानी नीले क्रिस्टल जैसा साफ नजर आता है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है।

पुरी बीच

पुरी बीच आस्था के बीच के तौर पर जाना जाता है और इसको गोल्डन बीच भी कहा जाता है। ये बीच बंगाल की खाड़ी की सीमा से लगे पूर्वी भारत के खूबसूरत तटों में से एक है। इस बीच पर फेमस सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक अक्सर रेत के जरिए खूबसूरत मूर्तियां बनाते रहते हैं।

ओम बीच

मौज-मस्ती के लिए ही नहीं अगर आप आध्यात्मिक दृष्टि से किसी बीच पर जाना चाहते हैं तो आप गोकर्ण में ओम बीच की ओर रुख कर सकते हैं। ये बीच अपने आकार को लेकर काफी फेमस है क्योंकि यहां दो अर्ध चंद्राकार टुकड़ों को मिलते हुए दिखाई देता है। जिससे इसका आकार ओम (ॐ) के जैसा दिखता है। बेहद खूबसूरत और शांत ये बीच वॉटर स्पोर्टस के लिए भी जाना जाता है।

 

Category:Travel



ProfileImg

Written by Sachin walia