बंद घर से आई बदबू तो पड़ोसियों ने दी पुलिस को सुचना
इटावा। दो दिनों तक घर में पड़े बुजुर्ग के शव से ज़ब दुर्गन्ध आने लगी तब सुचना पर पहुंची पुलिस को घर से खून से लथपथ शव मिला, शक पर बुजुर्ग के बेटे को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया और पूछताछ में जुट गई है।
घटना बीते बुधवार की है, पड़ोसियों के अनुसार 52 वर्षीय बुजुर्ग दर्शन सिंह उस दिन अपने 25 वर्षीय बेटे अमित के साथ घर पर अकेले थे, पत्नी अपने पुत्री के साथ मायके गई हुई है, बुधवार से ही घर को खुला नहीं देखा गया, न तो अमित ही दिखाई दिया और न ही दर्शन, शुक्रवार की सुबह से ही लोग मोहल्ले में एक अजीब सी दुर्गन्ध महसूस कर रहे थे जी धीरे धीरे बढ़ती जा रहीं थी, शाम को ज़ब दुर्गन्ध
https://samacharvaarta.com/archives/23107/vaarta-desk/
सम्पूर्ण समाचार के लिए 👆🏿 ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए
संपादक