मुस्कानें झूठी हैं..

भाग -1

ProfileImg
23 Jul '24
4 min read


image

किसी पुरानी बिल्डिंग में एक लिफ्ट ऊपर से नीचे की ओर आ रही थी
उसी बिल्डिंग में जहां ऊपर की मंजिल पर एक लड़का लिफ्ट का इंतजार कर रहा था,वहीं नीचे की मंजिल पर लड़की उसी लिफ्ट का इंतजार कर रही थी,
कहीं किसी घर में गाना चल रहा है " आज मैं ऊपर आसमां नीचे"
खैर, ऊपर से लिफ्ट आई तो लड़का पहले अंदर गया फिर नीचे की मंज़िल से लड़की लिफ्ट में घुसी। कुछ ऐसा हुआ कि वो लड़की का चेहरा न देख पाया,सिर्फ थोड़ी सी झलक दिखी!!
उतना ही बहुत था 
अब दोनों लिफ्ट में थे, बाहर तेज़ बारिश हो रही थी, बिजली चमक रही थी,अजीब सा माहौल था!!
लड़का पूछना चाहता है कि तुम कौन हो, पर डर भी रहा था ।
मन ही मन वो ये भी चाहता था कि किसी कारण लिफ्ट बंद हो जाए,काली साड़ी में अनजान सुंदरी तमन्ना की तरह कयामत ढा रही थी,
जैसे ही सपना टूटा तो पाया कि ग्राउंड फ्लोर आ गया था। सुंदरी जा चुकी थी,सिर्फ उसके परफ्यूम की खुशबू लिफ्ट में बाकी रह गई थी।
पछताते हुए बाहर आया तो उसने देखा कि बाहर एक पर्स गिरा पड़ा था,तूफानी रात में आसपास और कोई नही था। अवश्य उसी लड़की का होगा।
वो वहीं खड़ा रहा कि शायद वापस लेने आये।
बहुत देर तक जब कोई नही आया तो उसने पर्स खोल कर देखा तो उसमें एक रुमाल दिखा जिस पर "J" लिखा हुआ था,और बाकी सामान भी था।मतलब उस हसीना का नाम J से था
शायद वो सुंदरी कुछ हिंट छोड़ गई थी अब लड़के को वो हिंट समझना था,उसने सामान उठाया और बाहर जाने लगा,उसे उम्मीद थी कि शायद वो उस सामान को वापस लेने लौटेगी
वो सीटी बजाते हुए बिल्डिंग से बाहर निकल गया,बाहर वॉचमैन के रेडियो पर गाना बज रहा था
“इक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई.” 
लड़का बाहर खड़ा ऑटो का इंतजार कर ही रहा था कि तभी वो लड़की वापस आ गयी।बाहर अचानक से बारिश शुरू हो गयी और साथ ही वाचमैन के रेडियो पर गाना..    “एक लड़की भीगी भागी सी..”
लड़की ऑटो से उतरकर वापस बिल्डिंग में अंदर जा ही रही थी कि तभी उस लड़के ने आवाज लगाकर उसको रोका..
“मैडम ये आपका सामान.. वहां अंदर गिर गया था।”
“अरे ये आपको मिल गया था?थैंक्यू सो मच सर.. आप सोच भी नहीं सकते ये रुमाल और ये सामान मेरे लिए कितना मायने रखता है?”
“मैं समझ सकता हूँ, तभी तो आप इन्हें लेने इतनीं दूर से  वापस आ गयीं।”
दोनों हँसने लगते हैं
“बाई द वे ,आप यहां फर्स्ट फ्लोर पर वर्क करतीं हैं?”
“जी नहीं, मैं बस यहाँ वीडियो एडिटिंग के लिए आई थी,आई एम ए यूटूबर,फूडीज़किचन नाम से यूट्यूब चैनल है मेरा,सब्सक्राइब कर लीजियेगा”..लड़की बोलकर हंस दी
“ओ अच्छा अच्छा,यू ट्यूब  चैनल है आपका?अरे बिल्कुल सब्सक्राइब कर लूंगा जी,फिर तो आप खाना बहुत अच्छा बनाती होंगी”
“हाँ बिल्कुल, और आप इंवाईटेड हैं,आपका ये बारिश में भीगकर मेरा सामान लौटाने का अहसान भी चुकता हो जाएगा और शायद आप मेरे हाथ का खाना खाके सब्सक्राइबर से बढ़ कर फैन भी बन जाएं और आगे कुछ सब्सक्राइबर और बढ़वा दें..”
बोलकर लड़की हंस दी
“अरे इसमें अहसान की क्या बात ?वैसे  बढ़िया मार्केटिंग स्ट्रेटजी है आपकी..लेकिन फिर तो मुझे खाने पर आने के लिए आपके घर के एड्रेस की जरूरत पड़ेगी?”
“बिल्कुल, ये लीजिये मेरा कार्ड,इसमें मेरे घर का एड्रेस भी आपको मिल जाएगा।”
अपना यूट्यूब चैनल का विजिटिंग कार्ड देते हुए लड़की बोली..
“वैसे मेरा नाम मनोज है,आपका शायद j से शुरू होता है न,एम आय राइट?”
“यूट्यूब चैनल पर देख लेना,ओके बाय..”
हँस के बोलते हुए लड़की ने ऑटो वाले को हाथ दिया और बैठ के चली गयी।
लड़के ने तुरंत यूट्यूब चैनल खोला जिसपर वीडियो के शुरुआत में वो बोलती दिखी,हैल्लो दोस्तों..मैं ज्योतिका आज आपके सामने लेकर आई हूं एक नई डिश..ब्ला ब्ला 
लड़के ने वॉचमैन की तरफ देखा ,वॉचमैन उस लड़के को घूरते हुये मुस्कुरा रहा था और उसके रेडियो पर गाना बज रहा था..

“दो दिल मिल रहे हैं,मगर चुपके चुपके”

अगले दिन..

ऑफिस से छूटने के बाद लड़का शाम को एड्रेस ढूंढ़ते ढूंढते उसी पते पर जा पहुंचा...देखा तो घर के बाहर गेट पर वही वॉचमैन बैठा था,जो कल रात उस ऑफिस के बाहर बैठा था..वॉचमैन ने उसकी तरफ देख कर एक रहस्यमयी मुस्कान दी..लड़का ये देख अचम्भे में पड़ गया और सकपका गया..

कहानी जारी है…

Category:Stories



ProfileImg

Written by Shivam Tripathi

0 Followers

0 Following