जो कुछ सहना पड़े भले, तुम से प्यार करुंगा मैं!,
तेरी सुंदर छवियों को साथ ले चलूंगा मैं!, ।।1।।
रोजाना तेरे नाम की कविताएं तो लिख सकती!,
भले ही नसीब के कारण, तेरे साथ ना रह सकती!, ।।2।।
दुआ करता हुं तेरे उपर खुशीयों की बारिश पड़े!,
मुझे कोई परवाह नहिं, किस्मत तुम से दूर रखें!, ।।3।।
तुझ से खूब बातें करूंगी, सब कुछ मैं बताऊंगी!,
सपने में आ तेरे कान में प्यार के गाने गाऊंगी!, ।।4।।
तेरी याद में तेरी खुशी में नाच कर मैं जिऊंगा!,
तुझे याद कर, दुःखी हो, शराब रात ने पियूंगा!, ।।5।।
अपने चाहने वालों में मैं तुझे पहचानूंगी!,
तुझे याद कर तेरे लिए रोज खाना बनाऊंगी!, ।।6।।
तेरा प्रेमी कौन है, इस दुनिया को बताऊंगा!,
तुझे चूमूंगा, तुझ तक सारी खुशियां पहुंचाऊंगा!, ।।7।।
_Meet_J
मैं अहमदाबाद में diploma engineering करता हूं, मुझे कविता लिखने का शौक है!
0 Followers
0 Following