टी20 विश्व कप 2024 के आयोजन की समीक्षा

ब्लॉग



image

लगभग 1 महीने चलने के बाद टी20 विश्व कप 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ चला है. अगर वेस्ट इंडीज और यूएसए में हो रहे इस टी20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा की जाए, तो यहाँ की पिचों और मौसम ने बहुत निराश किया है. यही वजह है कि दर्शकों को टी20 विश्व कप 2024 से जो अपेक्षाऐ थी, अपनी इन कमियों के कारण उन पर ये टी20 विश्व कप खरा नहीं उतर सका.  

एक तो टी20 विश्व कप 2024 में बारिश ने जमकर खलल डाला, इस कारण से कई महत्वपूर्ण मैच प्रभावित हुए. विश्व कप का सेमी फ़ाइनल खेल रही डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की टीम तो बारिश के चलते पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर होते-होते बची. दूसरा यहाँ की पिचें बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुईं, खासकर यूएसए के न्यूयार्क की पिच और त्रिनिडाड के तरौबा की पिच.

टी20 विश्व कप के पहले सेमी फ़ाइनल के लिए प्रयोग की गई त्रिनिडाड के तरौबा की पिच ने तो बहुत निराश किया. तरौबा की पिच का असमतल उछाल अफगानिस्तान की हार की बड़ी वजह बना. इस मैच को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि विश्व कप का सेमी फ़ाइनल खेला जा रहा है. ये सच है कि आज अफगानिस्तान का दिन नहीं था और वो अच्छा नहीं खेली. लेकिन अफगानिस्तान की हार में उसके खेल से ज्यादा तरौबा की घटिया पिच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भविष्य में विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में ऐसी चीजें न दोहराईं जाएँ, इसके लिए आईसीसी को इस दिशा में काफी काम करना होगा. 

Category:Sports



ProfileImg

Written by पुनीत शर्मा (काफिर चंदौसवी)

Verified

writer, poet and blogger