रणवीर कपूर के रामायण का राम बनने में रोड़ा

फिल्म निर्माण में बाधा

ProfileImg
23 May '24
2 min read


image

रणवीर कपूर को मुख्य किरदार में रखकर नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। भारी भरकम बजट में तैयार होने वाली यह फिल्म बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में रणवीर कपूर राम की भूमिका निभाने वाले हैं। पहली बार मसाला फिल्मों की चकाचौंध से दूर रणवीर कपूर को दर्शक एक धार्मिक पौराणिक कथा के आदर्श पात्र के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। रणवीर भी मर्यादा पुरुषोतम राम की भूमिका निभाने के लेकर काफी गंभीर दिख रहे थे।उन्होंने इसके लिए मानसिक रूप से तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन जिस तरह से इस निर्माणाधीन फिल्म के समक्ष एक न एक अड़चनें आ रही है उससे लगता है फिल्म अधर में लटक सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरूआत में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन अचानक किरदारों के पोशाक को लेकर समस्या पैदा हुई और इसकी शूटिंग टाल देनी पड़ी। पोशाक की समस्या दूर करने के बाद जब निर्देशक ने काम शुरू करना चाहा तो कापी राइट का मामला सामने आ गया। इस तरह की अड़चन पैदा होने पर फिल्म की शूंटिंग दोबारा टाल दी गई। कापीराइट का मामला गंभीर होता है। बाताया जाता है कि इस तरह की गंभीर मामला सामने आने के बाद फिल्म के निर्माता भी अब पीछे हट गए है। निर्माताओं ने कानूनी दिक्कतें खत्म नहीं होने तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी है। कापीराइट संबंधी कानूनी दिक्कतें दूर करने में अगर लंबा समय लगता है तो फिल्म का भविष्य ही अधर में लटक सकता है।

खबरों के मुताबिक रणवीर कपूर का इस साल के अंत में संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करना तय है। फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने वाले सनी देवल भी बार्डर-2 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली बड़ी बजट की फिल्म रामायण में अन्य कलाकारों के लिए भी डेट्स को लेकर समस्याएं पैदा होगी। ऐसी स्थिति में रामायण की शूंटिग कब शुरू होगी और कब बनकर फिल्म पूरी होगी इसे लेकर अब अनिश्चय की स्थिति पैदा हो गई है।

Category:Entertainment



ProfileImg

Written by Anwar Hussain

Verified

I am a Hindi Author and script writer having more than 15 years experience in Content writing on different Subject.