बारिश की संध्या मदमाती

ProfileImg
21 Jun '24
1 min read


image

बारिश की संध्या मदमाती

आती प्राणों को मथ जाती

 

रिमझिम रिमझिम झरता पानी

करता संध्या की अगवानी

लौ सॅंझवाती के दीपक की

अन्तस में ज्वाला सुलगाती

 

गूॅंजती हवा में स्वर लहरी

परिवेश रचाती जो, ठहरी

भींगे फूलों की खुशबू नव

संदेश हृदय को पहुॅंचाती

 

सुनसान क्षणों का सरगम सुन

रोमावलि गाती गुनगुनगुन

परितोष नहीं मिलता, रसना

याचक बनने में सकुचाती

 

तुम बिन सूना है मन मन्दिर

निर्जन नीरव है गेह अजिर

तुम आ जाओ तो बने बात

तुम बिन संध्या न मुझे भाती

 

आने से मुकुलित होगा मन

निज तृषा बुझाएगा तब तन

परितृप्ति मिलेगी मानस को

बारिश होगी हिय हुलसाती

 

महेश चन्द्र त्रिपाठी

Category:Poem



ProfileImg

Written by Mahesh Chandra Tripathi

0 Followers

0 Following