Pyara सा احساس Part (11)

(Part 11)

ProfileImg
26 May '24
2 min read


image

               Pyara सा احساس

                     Part (11)

"क्यों वलीद, अब यह किटस का क्या चक्कर है" ????
तानिया भाभी भी वहीं मौजूद थीं।
"कसम से भाभी मुझे तो खुद नही पता यह क्या कह रही हैं" ?
वलीद ने सफाई दी।
“कितनी सफाई से झूट बोल रहे हैं, जबकि उस दिन खुद ही मुझसे बोल रहे थे ‘तुम गुस्से में किरतास इलाही को भी मात दे जाती हो" !!! 
उसने मुंह बना कर कहा तो वलीद का कहकहा बुलंद हुआ था। 
"जोक तो नही सुनाया मैंने कोई जो इतनी हँसी आ रही है" !!!! 
वह किलस कर बोली। 
"सॉरी" !!! 
वलीद ने बामुशिकल अपनी हँसी को कंट्रोल किया था। 
"भाई मसला क्या है,पूरी बात बताएं क्योंकि अब सनाया के साथ साथ हम सब को क्युरियॉसिटी हो रही है" !!! 
रूहान ने नासमझी से पूछा। 
"मसला कोई नही है बात सिर्फ इतनी है कि मैं जब सनाया की गलतफहमी दूर करने के लिए इनसे बात करने गया तो यह कुछ सुनने को तैयार नही थीं और गुस्से में यह माली अशरफ काका की बीवी क़िरतास इलाही की तरह लग रही थीं"!! 
वलीद ने मुस्कराते हुए बात पूरी करके सनाया को देखा जो उसके आखिरी जुमले पर उसे लगातार घूरे जा रही थी।

To Be Continued……… 

© Afariya Faruqui

Category:Entertainment



ProfileImg

Written by Afariya Faruqui

फनी स्टोरी राइटर