Pyara सा احساس
(Part 10)
"अब मुझे यह बताओ कि यह सब ड्रामा किया किसने है"??
उसने कमरे में आते ही सबसे पहले महीरा और उज़मा की खबर ली थी।
"प्लीज़ वलीद भाई हैल्प अस, देखिये आप के ही कहने पर हम ने यह सब किया है इसलिये अब आप का फर्ज़ बनता है कि आप हमारी मदद करें"!!!!
दोनो ने दुहाई दी।
"हाँ यार इन दोनों को मुआफ कर दो इसमें इन की कोई गलती नही है इनफेक्ट किसी को भी कुछ भी नही पता है इनहोंने बस वही किया जो मैंने बोला" ।
वलीद ने सफाई दी।
“ऐसे कैसे इन की कोई गलती नही है किसी का दिल तोड़ना कितना बड़ा गुनाह है पता भी है आप को”???
उसने कहा तो सब एक साथ चौंक उठे।
"क्या मतलब है तुमहारा इन्होंने किस का दिल तोड़ा है" ???
वलीद ने चौंककर पूछा।
“किटस का”
उसने एक एक लफ्ज पर जोर देते हुए कहा।
"अब यह किटस बीच में कहाँ से आ गई" ?
आज सब को शॉक पर शॉक लग रहे थे।
"यह आप इनसे पूछिये" !!
उसने वलीद की तरफ इशारा किया।
To Be Continued…....….
© Afariya Faruqui
फनी स्टोरी राइटर
0 Followers
0 Following