प्यार करती हु।
हा में उनसे प्यार करती हु
बहुत ज्यादा करती हु
हद से ज्यादा करती हु
पता नही क्यू में उनका
एहसास अपने आप में
करती हु
क्योंकि में उनसे प्यार करती हु
जाने कितने सुहाने पल
वो होंगे जब हम और
आप करीब होंगे, तब
हमारा पता हम से ज्यादा
आप को होगा और
हम आपके बाहों मे
सुकून की सासे ले
रहे होंगे
कल की फिक्र न होगी
न होगी कोई ख्वाइशे
ऐसा हम सोच लेंगे
की आप सिर्फ हमारे पास,
हमारे साथ, हम राही होंगे
और हम उनसे प्यार कर
रहे होंगे
खुद को भुलाकर हम
आपको हमारी जिदंगी
मान बैठे है,
हमेशा आप ही आप
हमारे मंजर में क्यों
रहते है,
थोड़ी तकलीफ तो होती है
जनाब जब हम
आपको नही सोचते
मन में लाखो तूफान हैं उठते
पर हमारा दिल बिन वजह
जब है मुसुरता
तब हम समझ है जाते
की आप ही आप हमारे
दिल , दिमाग और जान
को है याद आते
क्योंकि में उनसे प्यार करती हु।
हमारे प्यार का ना कोई है
सुबूत और ना है कोई गवाह
हा मगर कोई हमे पूछ ले
तो कह देंगे की हमे नही
है उनसे मोहब्बत
क्योंकि अब ऐसा लगता है हमे
की सच्ची प्यार को साबित
करने में नही लगती है कोई शर्ते
इसका गवाह तो खुद रहता है
वो मेरा परवरदीगा
जो करेगा हमारे जैसे
सच्चे प्यार की
खुद से हिफाजते
क्योंकि में उनसे प्यार करती हूं
_ Aditi Rahate
0 Followers
0 Following