कैसे होते हैं अपने?
क्या हमेशा साथ रहते हैं अपने,
साथ होकर भी क्या देते हैं अपने,
कोई तो बताए कौन होते हैं ये अपने?
जो मुश्किलों में साथ दे वे हैं अपने,
जो खुशियों में गले लगाएं वे हैं अपने,
जो आपके मन की बात खुद ही समझ जाएं वे हैं अपने,
जो प्रत्येक दौर में आपके साथ हों वे हैं अपने।
जिनके दूर जाने से अकेले पन का एहसास होता है वे हैं अपने,
जिनसे बात करके मन खुश रहता है वे हैं अपने,
जिनके साथ होने से चिन्ताऐं दूर हो जाती हैं वे हैं अपने।
कौन कैसे क्या होते हैं ये अपने?
हमसे पूछिए कैसे होते हैं ये अपने?
I am Ruchi Verma and I love to create something motivational articles, story or poem ...
0 Followers
0 Following