ओह माय गॉड!मंदिर में पंडित की थाली में से प्रसाद उठाने की ऐसी सजा

राजगढ़ में पंडित की थाली में से प्रसाद उठाने का मासूम को मिला फल, सर में लगे 10 टाके,पीड़ित परिवार ने दिग्विजय सिंह को सुनाई पीड़ा, कहा_बंदर बनाकर पीटा

ProfileImg
16 May '24
3 min read


image

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में नाबालिग लड़के के साथ मारपीट करने का एक अनोखा मामला सामने आया है,जिसमे एक मंदिर के पंडित और उसके पुत्र के द्वारा थाली में से प्रसाद उठाने की बात को लेकर मारपीट की गई है,जिसे सर में लगभग 10 टांके आए है,पीड़ित परिवार ने खिलचीपुर थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई है,और खिलचीपुर में  प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित नाबालिग लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है,वही पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी सुनाई है।

पीड़ित नाबालिग लड़के के पिता गोवर्धन ने मीडिया को बताया कि,खिलचीपुर नगर में स्थित बढ़े महाराज, जहां टाइफाइड से पीड़ित लोगो का इलाज मान मन्नत से होने का दावा किया जाता है,जहां उनका बालक मंदिर में प्रसाद लेकर गया हुआ था,और उसने पंडित जी के प्रसाद को हाथ लगा दिया होगा,उसी कारण पंडित जी ने लोहे की वस्तु से मेरे बालक के सर में मार दिया जिससे उसको दस टाके आए है,पीड़ित के पिता ने बताया सिर्फ इतना ही ही बल्कि मेरे बालक को मंदिर परिसर में बंदर की तरह से दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है,हमने इसे खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती किया था,जहां से इसे राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है,और इसका उपचार चल रहा है,पीड़ित ने यह भी बताया की मेरे बेटे के साथ मंदिर के पंडित और उसके पुत्र ने मारपीट की है जिनकी शिकायत हमने खिलचीपुर थाने में दर्ज कराई है।


वही सोमवार की रात में अस्पताल के दौरे पर रहे पूर्व सीएम वा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को आउट पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती सुनाई और पंडित के द्वारा की गई बाबर्ता के बारे में भी बताया,जिस पर दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करवाने के लिए आश्वस्त किया है।


वही खिलचीपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण में उल्लेख किया गया है कि,फरियादी गोरधन पिता हरिसिंह तवर निवासी ग्राम राजलीवे ने अपने लड़के रामस्वरूप तंवर व पत्नी बबलीबाई तवर के साथ थाने में  हाजिर आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि,दिनांक 13/05/2024 को मैं व मेरी पत्नी बबलीबाई, लडके रामस्वरूप को लेकर मोती महाराज मंदिर खिलचीपुर मानता में आये थे, दोपहर करीब 03:30 बजे की बात है कि, मेरे लडके रामस्वरूप ने मंदिर के प्रसाद से हाथ लगाया, इसी बात पर से मंदिर के पुजारी नरेन्द्र शर्मा व जितेन्द्र शर्मा दोनों मेरे लड़के से अपशब्द बोले मेने उन्हे गालीया देने से मना किया तो नरेन्द्र शर्मा ने लडके रामस्वरूप को डण्डे की मारी,जिससे उसके सिर में चोट लगी व जितेन्द शर्मा ने भी लड़के को डण्डे की मारी जो उसकी पीठ पर लगी,जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी है, फिर मेने बीच बचाव किया तो पुजारी नरेन्द्र शर्मा व जितेन्द्र शर्मा दोनों हमसे बोले की आईदा मंदिर आओं तो बच्चों को संभाल कर रखना नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़ित परिवार की उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र शर्मा और जितेंद्र शर्मा के विरुद्ध धारा 294,323,506 वा 34 आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।




ProfileImg

Written by Abdul Wasim Ansari

Verified

THE FREELANCER