O Miss bhardwaj कहा़ चल दी !

O Miss bhardwaj कहा़ चल दी !

ProfileImg
14 Jul '24
6 min read


image

 

जब सूर्या अदवय के कैबिन में पहुंचती है । तो अदवय फोन से किसी से बात कर रहा होता है । इसीलिए  अदवय का ध्यान सूर्या पे नही जाता है ।

 

 

 

तब सूर्या फाइल को अदवय के टेबल पे रख देती है । और फिर एक साइड में खड़ी हो जाती है ।

 

 

 

जब अदवय अपने फोन से फ्री होता है । तब वो सूर्या को वहा देखता है । 

 

 

 

सूर्या को वहा देख के अदवय एक daring smail करता है । और सूर्या के तरफ अपने कदम बड़ाने लगता है ।

 

 

जब सूर्या अदवय को अपनी तरफ आता देखती है । तो थोड़ा घबराती तो है । लेकिन हमारी सूर्या तो बहोत ही जिद्दी और हिमती लड़की है । 

 

 

लेकिन सूर्या चुपचाप वहीं खड़ी रहती है । तब थोड़ी देर बाद अदवय बोलता है ।"आज के मीटिंग की फाइल रेडी है । Miss bhardwaj ।"

 

 

तब सूर्या बोलती है ।"ji sir तैयार है । मैने वो फाइल आप के टेबल पे रख दी है ।"

 

 

इतना बोल के सूर्या वहा से जाने लगती है । तभी पीछे से अदवय फिर से बोलता है ।"O Miss bhardwaj कहा़ चल दी आज तुम भी मेरे साथ चलोगी मीटिंग में ।"

 

 

तब फिर सूर्या बोलती है ।"sorry sir मैं नहीं आ सकती हूं ।"

 

 

तब अदवय बोलता है ।"मैं तुमसे पूछ नहीं रहा हूं । बता रहा हूं तैयार रहना time पे और हा मुझे लेट करने वाले लोग बिलकुल भी पसंद नही है। Ok ।"

 

 

तब सूर्या"ok sir" बोल के कैबिन से बाहर चली जाती है ।

 

 

अदवय के कैबिन से निकल के सूर्या अपनी टेबल पे कुछ बड़बड़ाते हुऐ जा ही रही होती है ।

 

 

कि तभी ही बीच में ऑफिस का एक एम्प्लॉय मिल जाता है । जिसका नाम विनय होता है ।

 

 

विनय सूर्या से पूछता है ।"क्या हुआ, सब ठीक तो है न सूर्या ।"

 

 

तभी सूर्या बोलती है ।" समझते क्या है खुद को हां जो वो बोलेंगे वही हर कोई करेगा ।"

 

 

तब फिर विनय बोलता है ।"हुआ क्या है । ये तो बताओ सूर्या । " तब फिर सूर्या बोलती हैं । "यार मुझे आज घर जल्दी जाना था ।

 

 

लेकिन  अदवय सर ने अपने साथ मीटिंग में जाने को बोला है । मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है ।"

 

 

तब विनय सूर्या को समझाते हुए बोलता है ।"तो क्या हुआ आंटी से कॉल कर के बात कर लो फिर चली जाना ।"

 

 

तब फिर सूर्या बोलती है ।"हां अब यही करुगी और कुछ कर भी तो नहीं सकती, चलो ठीक है । मैं अब चलती हूं मीटिंग से पहले एक फाइल भी तैयार करना है ।"

 

 

तब विनय सूर्या को "Ok"बोल के वहा से चला जाता है ।

 

 

तब सूर्या भी वहा से अपने टेबल पे चली जाती है । 

 

 

तभी वहा खड़ा अदवय सूर्या और विनय को बात करता देख कर गुस्से में दीवाल पे अपने हाथ को एक पंच की तरह मार देता है ।

 

 

जिससे अदवय के हाथ में बहोत ज्यादा चोट लग जाती है । और उसके हाथ से थोड़ा–थोड़ा खून भी निकलने लगता है ।

 

 

लेकिन अदवय गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था । थोड़ी देर बाद अदवय के कैबिन में एक पिऊन अदवय के लिए कॉफी ले कर आता है ।

 

 

जैसे ही पिऊन कैबिन का दरवाजा खोलता है । तो पिऊन देखता है । की अदवय के हाथ से खून निकल रहा है । लेकिन अदवय की आंखे गुस्से में लाल हो गई है ।

 

 

तभी वो पिऊन कॉफी की ट्रेय को टेबल पे रख देता है । और फिर अदवय की तरफ बढ़ता ही है । की अदवय उस पिऊन को वहा से जाने को अपने हाथ से ईसारा कर देता है ।

 

 

तब पिऊन वहीं रुक जाता है । और फिर कैबिन से बाहर चला जाता है । जब पिऊन थोड़ी ही दूर पहोचता है । की तभी वो पिऊन सूर्या से टकरा जाता है ।

 

 

तभी सूर्या की नजर उस पिऊन पर पड़ती है । पिऊन को घबराया देख सूर्या उस पिऊन से पूछ देती है ।

 

 

"क्या हुआ आप इतना परेशान क्यू हो ।" तब वो पिऊन बोलता है ।

 

 

“अच्छा हुआ आप यहीं मिल गई, वो वो अदवय सर हाथ में छोट लग गई है । और खून भी निकल रहा है । मैंने देखने को कोसिस की लेकिन अदवय सर ने मुझे बाहर भेज दिया ।”

 

 

तब सूर्या फिर बोलती है ।"पहले आप शांत हो जाओ, ठीक है मैं देखती हूं ।"

 

 

तब सूर्या अदवय के कैबिन में जाती है । फाइल को टेबल पे रख के कैबिन में इधर–उधर देखती है । 

 

 

लेकिन अदवय कही भी दिखता नहीं है । तभी सूर्या पीछे की तरफ घूमती है । तो अपने पीछे अचानक से अदवय को देख सूर्या शॉक्ड हो जाती है ।

 

 

सूर्या को शॉक्ड हुआ देख अदवय पूछता है ।"क्या हुआ, और तुम यहां कब आई" इतना बोल के अदवय अपनी चेयर पे बैठ जाता है ।

 

 

तब सूर्या बोलती है ।"कुछ नही सर वो मैं ये फाइल आप को देना था ।"

 

 

थोड़ी देर बाद सूर्या की नजर अदवय के उसी हाथ पे पड़ती है । जिसपे चोट लगी थी । 

 

 

चोट से अभी भी हल्का–हल्का खून निकल रहा था । लेकिन अदवय ने अभी तक  बैंडेज नही करवाया था ।

 

 

सूर्या अदवय का हाथ देख कर firstaid box टेबल से निकल के लाती है । और फिर अदवय के हाथ पे बैंडेज करने के लिए, अदवय के पास जाती है 

 

 

लेकिन अदवय सूर्या को वहा से हटा देता है । फिर से सूर्या अदवय को बैंडेज करने की कोसीस करती है । लेकिन अदवय फिर अपना हाथ हटा लेता है ।

तभी झटके से सूर्या अदवय के हाथ को पकड़ लेती है । और  फिर बैंडेज करने लगती  ।

 

 

सूर्या के बैंडेज करने पे अदवय को गुस्सा तो बहोत आता है । लेकिन  जब अदवय सूर्या को गुस्से से देखता है । तो देखता ही रह जाता है ।

 

 

अदवय सूर्या को ऐसे देख रहा होता है । की मानो दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज अदवय के सामने रखी हो ।

 

 

लगातार अदवय सूर्या के चेहरे को देख ही रहा होता । एक बार भी अदवय की पलके नही झपकती है ।

 

 

और इस टाइम अदवय के चेहरे पर एक हल्की सी smail 🥰 भी आ जाती है । ऐसा लगता है । अदवय अपनी लाइफ में पहली बार मुस्कुराया हो ।

 

 

लेकिन जैसे ही सूर्या अदवय की तरफ देखती है । अदवय फिर से वही अकडू वाला अपना face बना लेता है ।

 

 

और गुस्से से सूर्या की तरफ देखता है । फिर सूर्या अपना सर नीचे कर के बैंडेज को बाधने लगती है ।

 

 

जैसे ही सूर्या बैंडेज को बाध के वहा से हटती है । उसका पैर फिसल जाता है । और सूर्या गिरने लगती है ।

 

 

लेकिन तभी अद्व्य की नजर सूर्या पर पड़ जाती है । अदवय झट से खड़ा हो जाता है । और सूर्या का हाथ पकड़ लेता है । और  अपनी तरफ खीच लेता है ।

 

 

जिससे सूर्या अदवय के ऊपर गिर जाती है ।और दोनो जमीन पे गिर जाते है ।

 

 

To be continue✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

    ❤️❤️❤️❤️

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏




ProfileImg

Written by Deepanjali Singh

Story writer

0 Followers

0 Following