मेरे मरने के बाद भी जीवित रहेंगी मेरी कविताएं

अनंतकाल तक

ProfileImg
18 May '24
2 min read


मैंने कविता इसीलिए

लिखना शुरू किया

क्योंकि…मैं टूटा हुआ हूँ

और मैं अपने दर्द को

भुलाने के लिए कभी भी

सिगरेट या शराब की शरण में 

नही गया!!

मैंने कमरे की खिड़कियाँ और

दरवाजे बंद किए,

कोई पसंदीदा सा गाना लगाया

और लिख डाली कोई कविता!

मेरी कविताएँ अपने भीतर

समेटे होती हैं मेरी पीड़ाओं

का सम्पूर्ण दस्तावेज,

मेरी हर पराजय, मेरे हर आँसू

और मेरी प्रत्येक व्यक्तिगत

स्खलन दर्ज़ हैं 

मेरी इन कविताओं में !

मुझे मोहब्बत है सिर्फ

मेरी ‘कविता’ से,

इनमे उस शख्स की स्वीकृति

भी है, उसका इनकार भी है,

उसके आलिंगन और उसके

चुम्बन के निशान भी है!

कविताओं में मैने उसके स्पर्श 

को भी जिंदा रखा है,

उसके नर्म होंठ से ही सुनता हूँ मैं

अपनी कविताओं को, 

वो आवाज 

देती है इन कविताओं को!

जो छोड़ गए तो उन्हें भी 

लिखा उनमें, 

जब-जब वो करीब आए,

उन्हें शामिल किया कविता में,

पर मेरी कविता स्थाई बनी

रही, सिर्फ मेरी बनी रही!

मेरी कविताएँ श्रृंगारविहीन,

बेहद सरल शब्दों से बनी हैं,

जिसमे सामान्य सा दर्द,

जो हर प्रेमियों ने सहा, को 

लिखा गया है !

मेरे अधूरेपन को

पूरा करती हैं ये कविताएँ !

इसने ना मुझे कभी छोड़ा 

ना दर्द दिया न पीड़ा दी,

एक उम्मीद दी कि

जब कोई नही होगा मेरे साथ

तो मैं रहूंगी,

मुझे रचते रहना तुम 

अपने खाली समय में, 

कभी–भी और कहीं–भी  !

मेरे जाने बाद

किसी रूप में उस तक

पहुँचेगी मेरी लिखी

कविताएँ

और इस तरह कविताओं

का लिखा जाना सफल हो पाएगा !

मेरी कविताओं ने

मुझे कभी अकेला नही छोड़

जाने का वादा किया है,

मेरी मृत्यु के बाद भी

ये रहेंगी जीवित मेरी

कुछ निशानियाँ

बचाएं रखेंगी चिरकाल तक, 

अनंतकाल तक !!

Category:Poetry



ProfileImg

Written by vishvash gaur

हम हमेशा पृथ्वी के दो ध्रुवों की तरह रहे एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत जो कभी मिल नही सकते पर उनका होना जरूरी है संतुलन के लिए कभी मांगा ही नही एक दूसरे को एक दूसरे से ना ही ईश्वर से अब वो ही जाने उसने क्यों हमें एक दूसरे के इतना समांतर रख दिया जो साथ चल तो सकते हैं पर हाथ थाम कर नहीं

0 Followers

0 Following