मेरी तन्हाई

मेरी तन्हाई

ProfileImg
12 May '24
1 min read


मेरी खामोशी….

कभी_कभी चुपके से 

मुझसे आकर बातें करती है।

क्या खोया, क्या पाया?

मुझसे ही सवाल करती है।

 

मेरी खामोशी….

याद दिलाती है, गुजरे हुए पलों को।

याद दिलाती है, मेरी मोहब्बत की।

मगर, यही सच्चाई है।

खामोश इंसान कुछ छिपाता है,

या कुछ यादें बुनता है।

 

   

 

 

 

Category:Poem



ProfileImg

Written by Kumar kishan kirti

Author

0 Followers

0 Following