मां

जीवन का आधार

ProfileImg
21 May '24
1 min read


image

मां एक शब्द हैं जिसमें सारा ब्रह्मांड छिपा 
ये ही तो हैं जिसमें बसती भगवान की कृपा
मां के कदमों में ही तो सारा जन्नत हैं
इनकी दुआओं से ही पूरी होती मन्नत हैं
ये जमीं जुड़ा हैं जैसे आसमां से
वैसे मेरा वजूद हैं  मेरी माँ से
मां की ममता का कोई मोल नहीं
दुनिया में मां के प्यार का तौल नहीं
मां के एहसानों का नहीं चुका पाओगे कर्ज
पर उनकी सेवा सम्मान कर निभाना अपना फर्ज
माँ तुम हमेशा अपना  रखना ख़्याल
क्योंकि
तुम ही हो मेरे खुशहाल जीवन का आधार

Category:Poem



ProfileImg

Written by Meetu Jain

Nice to meet u