मां एक शब्द हैं जिसमें सारा ब्रह्मांड छिपा
ये ही तो हैं जिसमें बसती भगवान की कृपा
मां के कदमों में ही तो सारा जन्नत हैं
इनकी दुआओं से ही पूरी होती मन्नत हैं
ये जमीं जुड़ा हैं जैसे आसमां से
वैसे मेरा वजूद हैं मेरी माँ से
मां की ममता का कोई मोल नहीं
दुनिया में मां के प्यार का तौल नहीं
मां के एहसानों का नहीं चुका पाओगे कर्ज
पर उनकी सेवा सम्मान कर निभाना अपना फर्ज
माँ तुम हमेशा अपना रखना ख़्याल
क्योंकि
तुम ही हो मेरे खुशहाल जीवन का आधार
Nice to meet u
0 Followers
0 Following