लव विथ साइको

First day of office

ProfileImg
17 Jun '24
7 min read


image

तब सूर्या का इंटरव्यू हुआ !  और सूर्या को जॉब मिल गई !  लेकिन सूर्या को पता नहीं था ! की अदवय सिंह सूर्यवंशी ही उसका बॉस था ।

और ना ही अदवय को पता था ! की सूर्या ही उसकी नई  असिस्टेंट है ।

     क्या होगा जब अदवय और सूर्या ऑफिस में एक दूसरे के सामने बॉस और असिस्टेंट के रूप में आयेंगे ।

अभी तक तो सूर्या अदवय का कॉलेज में ही बैंड बजती थीं ।

अब ऑफिस में भी , क्या होगा अब अदवय का क्या वो सूर्या को सबक सिखा देगा ! या उसकी सरारतो से का शिकार होगा  ।

रोज की तरह आज भी सूर्या सुबह उठ कर नहा धो कर   स्काई ब्लू कलर का कुर्ता और नेवि ब्लू जीन्स पहन कर अपने रूम से बाहर आ गई ।

नाश्ता करने के लिए !

की तभी सूर्या के मोबाइल फ़ोन पे  अभिषेक जी के असिस्टेंट का कॉल आने लगा !  की आप को आज ही ऑफिस ज्वॉइन करना होगा ।

उस वक्त सूर्या बस इतना ही बोली !  "ok सर " फिर उसने   कॉल कट कर दी !  फिर सूर्या अपनी मां और शैली को अपने पाट टाईम जॉब के बारे में बताती है ।

और उसे आज ही ज्वॉइन करना है , ये भी बता रही थी ।

सुमन जी सूर्या की बातो को  सुन कर बहुत  खुश हो गई थी , और तुरंत ही सूर्या को अपने गले से लगा ली थी । फिर सुमन जी सूर्या और शैली के लिए कुछ मीठा ले के आ गई और फिर दोनो को अपने हाथ से ही  खिलाने लगी थी । 

और फिर  कुछ देर बाद ही दोनो ने नाश्ता किया ! और फिर  सूर्या और शैली अपने घर से कॉलेज के लिए ! अपनी ही स्कूटी से  निकल गई । 

इधर अदवय सिंह सूर्यवंशी वाइट शर्ट और ब्लैक जींस और ब्लैक सूज में रेडी होकर अपने बेड रूम से बाहर आया ! 

तभी एक नौकर उसके पास  आया ! और बोला !" सर कॉफी " इतना सुनने के बाद अदवय उस नौकर को डाटते हुए बोला ।

" ये कोई जगह है , कॉफी पीने का " तभी अदवय का मोबाइल फ़ोन रिंग होने लगा ! तब अदवय अपना फ़ोन ले के देखा !  तो वो कॉल उसके  दोस्त शिवेश का  था ! 

शिवेष की सामने से कुछ बोला ! तो अदवय ने तुरंत ही  एकदम से नॉर्मल वेब में बोला ! " तुम चलो मैं आता हूं  ।" और फिर अदवय ने कॉल को कट कर दिया ! 

और फिर  वो नौकर कॉफी लेकर नीच किचन के चला गया ।

जब अदवय शिवेश से बात कर लिया !  तो वो नीचे daining table की तरफ जाने लगा  ।

जैसे ही अदवय daining table के पास पहुंचा  ,  तो देखा की  वही पर अदवय के पिता अभिषेक जी बैठे हुए थे ! 

वहा बैठ के वो काफी पी रहे थे ! और उनके एक हाथ में एक न्यूज पेपर था ! जिसे वो पड़ रहे थे ! 

अपने पिता को  देख कर अदवय गुस्से में नौकर को कॉफी लाने के लिए बोल दिया  ।

लेकिन नौकर को कॉफी लाने में थोड़ी  देर हो गई थी !  तभी अदवय फिर से चिल्लाते हुए बोला ! "क्या बे मर गया क्या"  कॉफी  तक टाईम पर नहीं मिल सकती ।

तभी नौकर कॉफी ले कर आ गया  । फिर अदवय उस नौकर को गुस्से से ही बोला “ सो गया था क्या किचन में जाके  ।”

अदवय की ये बात्मीजी को देख कर अभिषेक जी बोले !  "ये क्या तरीका हैं ! किसी से बात करने का ! " अभिषेक जी की बात सुन कर भी अनसुना कर दिया ! अद्वय ने ।

फिर अभिषेक जी अदवय को उसके असिस्टेंट के बारे में बताये और बोले कि " उसके साथ तो नॉर्मल बिहेव करना ।

तभी अदवय अपने असिस्टेंट के बारे में  सुना तो गुस्से में ही अपने पिता से पूछ !"  असिस्टेंट क्यू? "

फिर अभिषेक जी ज़बाब देते हुए बोले !" की , तभी  हा असिस्टेंट और हा वो आज ही तुम्हे ज्वॉइन करेगी  । "

अभिसी 

"ज्वॉइन करेगी ! आप ने एक लड़की को मेरा असिस्टेंट बनाया है"। अदवय बोलता है, 

फिर अभिषेक जी बोलते है " हां तो क्या हुआ , क्यू लड़की नही बन सकती असिस्टेंट ऐसा कहा लिखा है।

अभिषेक जी की बात सुनकर अदवय वहा से गुस्से में निकल जाता है , कॉलेज के लिए ।

कुछ देर तक अभिषेक जी भी अदवय के बारे में सोचते है , "की क्या होगा अदवय का फ्यूचर", फिर वो भी अपने ऑफिस के लिए घर से निकल जाते है

इधर जब अदवय अपने दोस्त शिवेश के साथ कॉलेज पहोचता है। जैसे ही दोनो कॉलेज के कैम्पस में पहुंचते है,

फिर से अदवय और सूर्या एक–दूसरे से टकरा जाते है।        टकराने की वजह से सूर्या अदवय के बाहों में गिर जाती है ,।

अदवय एक हाथ से सूर्या के कमर को पकड़ लेता है  जिससे सूर्या बच जाती है गिरने से ।

लेकिन सूर्या का भी अपना अलग ही एटीट्यूड है, सूर्या फिर से अदवय पर चिल्लाने लगती है, और बोलती है

 " अंधे हो तुम्हे दिखाई नहीं देता है, आंखे क्या आसमान पर रख के चलते हो , या कॉलेज के कैम्पस को भी अपने बाप का गार्डेन समझते हो " 

अब अदवय इतना सब कुछ सुनने के बाद सूर्या के दोनो शोल्डर को अपने हाथो से कस के पकड़ लेता है, जिसके कारण सूर्या एकदम से  चुप हो जाती है, 

लेकिन सूर्या भी कम नहीं है वो भी अपना खुरापाती दिमाग लगती है और अदवय के हाथो को झटके से अपने कंधो से हटा देती है।

लेकिन सूर्या अदवय को गुस्से में देखते हुए वहा से अपने क्लास रूम की तरफ चली जाती है।

सूर्या जैसे ही क्लास रूम में पहुंचती है,  तभी शैली उससे पूछती है " की तुम  कहा थी , और तुम्हारा मुड़ क्यू खराब है"।

तब सूर्या शैली को बताती है , जो भी कैम्पस में हुआ।  तभी वहां प्रोफेसर शुक्ला और क्लास के सभी स्टूडेंट आ जाते हैं।

और सूर्या की बाते अभी पूरी हुई ही नहीं थी। कि तभी  अदवय फिर से सूर्या के सामने आ जाता है। 

अदवय को देखते ही सूर्या अदवय की तरफ और भी ज्यादा गुस्से में देखती है, लेकिन अदवय को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

तभी हमारे प्यारे शुक्ला सर अपनी मीठी जुबान से सबको बैठने को बोलते है, और फिर अपना सब्जेक्ट पड़ना सुरू कर देते है।

जैसे ही क्लास खत्म हुआ, शुक्ला जी के साथ ही सभी स्टूडेंट बाहर जाने लगते है।

तभी शिवेश की नजर शैली पर पड़ती है, और वो शैली को देखते ही रह गया । 

इधर अदवय शिवेश को बुलाए जा रहा है , लेकिन शिवेश का ध्यान तो शैली पर है।

तभी अदवय शिवेश के पास जाकर उसके पीठ पर अपना हाथ रखते हुए बोलता है " क्या हुआ, तुम्हारा ध्यान कहा है। मैं कब से बुला रहा हूं, तुम सुन ही नही रहे हो " ।

तब शिवेश हस्ते हुए बोलता है, " कुछ नही यार ऐसे ही " ।

फिर दोनो अपने क्लास से बाहर चले जाते है।

और इधर सूर्या और शैली भी बाहर चली गई। फिर सूर्या वहीं से अपने नई  ऑफिस के लिए चली गई । 

अदवय भी ऑफिस के लिए कॉलेज से निकल जाता है। 

First day of officep

सूर्या जैसे ही ऑफिस के गेट पर पहुंचती है। तब वो देखती है, अपना पहला ऑफिस  सूर्या थोड़ा घबराई हुई होती है,

लेकिन फिर सूर्या एक गहरी सास लेती है, और ऑफिस के अन्दर जाने लगती है।

जैसे ही सूर्या काउंटर पर जाती है और वहा खड़ी लड़की से बोलती है " हेलो  मैम , मैं सूर्या , मुझे असिस्टेंट की जाब के लिए बुलाया गया था" ।

फिर वो लड़की बोलती है " ओके मैम , आप आगे से लेफ्ट जाके पहला कैबिन अभिषेक सर का है, जिन्होंने आप को बुलाया है आप वही चली जाइए ।

तब सूर्या अभिषेक जी के कैबिन में चली गई ! वहा सूर्या की मुलाकात फिर से अदवय से हो गई  ।

दोनो एक–दूसरे को देख कर शॉक्ड हो जाते है , लेकिन वो दोनो अभिषेक जी के सामने कुछ बोल नहीं सकते थे  ।

वहा तो सब कुछ शांति से हो गया ! लेकिन जब अभिषेक जी एक मीटिंग के लिए वहा से चले गए ।

फिर दोनो एक–दूसरे को गुस्से से देखते हुए   वहा से चले गए ।

   क्या होगा सूर्या का अगला कदम , क्या सूर्या अदवय के साथ काम करेगी या नहीं ।

          आगे क्या होगा जानने के लिए जुड़े रहिए हमारी कहानी से 

और अपना सजेशन  जरूर दे कॉमेंट बॉक्स में 




ProfileImg

Written by Deepanjali Singh

Story writer