हे अनदेखा करने वाली, में करता हूं याद तुमको!,
तू सुंदर आंखो वाली, सपनों में दिखती मुझ को!, ।।1।।
तेरी मंद मंद आवाज़ सुनाई दे रही है!,
हाए कितने प्यार से मेरी जान ले रही है!, ।।2।।
तेरी आंखों ने मेरे मन को पकड़ रखा है!,
तेरी जुल्फों ने मेरे दिल को झकड़ रखा है!, ।।3।।
तू तो जा रही है, ना जाने कब वापिस आएगी!,
फूलों से कोमल बाहें कब मेरा हाथ थामेंगी!, ।।4।।
तेरी आंखों पर सुंदर से चश्मे की शोभा है!,
तेरी सुंदरता ने हाए, मेरा ह्रदय मरोड़ा है!, ।।5।।
एक दिवस मैं तुम को दिल की बात बताऊंगा!,
एक दिवस मैं तुम को चांदनी में ले जाऊंगा!, ।।6।।
तेरे साथ गुजारे पल को खूब संजो कर रखता हूं!,
मैं तुझ में, तेरी यादों में दिन-रात रहता हूं!, ।।7।।
_Meet_J
मैं अहमदाबाद में diploma engineering करता हूं, मुझे कविता लिखने का शौक है!
0 Followers
0 Following