एक प्यार ही तो है…
उन दोनों के बीच,
जो रहते हैं एक साथ…
और रहेंगे एक साथ-
आजीवन एक दोस्त की तरह।
न कोई चिकचिक
न कोई झिकझिक…
केवल बेपनाह मोहब्बत,
जीवन की सच्चाई भी यही है।
कुछ लोग काटते जीवन…
कुछ भोगते हैं जिंदगी,
यह जीना नहीं…
यह विसंगति है, संगति नहीं
जीना सीखो… खुलकर
जहां कोई विराम नहीं।
एक कला ही है जीवन…
मोहब्बत और नफरत
दो पहलू हैं एक सिक्के के…
नजरिया है देखने का…
जैसा सोचेंगे, विचारेंगे...
जो देखेंगे, वैसा ही होगा जीवन।
वातावरण हम बनाते हैं…
हम प्यार देंगे तो…
प्यारा होगा जीवन,
नफरत से मन होता खराब।
इसलिए प्यार बांटिए…
और प्यार लीजिए जमाने से।
All subject