✨ लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप जहां दो इंसान
दो अलग शहरों में ,अलग दिशाओं में,अलग माहौल में
अलग होते हुए भी साथ होते है । दूरियां सिर्फ जमीनी
होती है लेकिन दिल और दिमाग एक दूसरे के बेहद करीब।
✨ करीबी दोस्त से तो करीब होते हुए भी महीनो मिलते भी नही है ,
बात भी नही होती है और जो होती है वो बस औपचारिक होती है ।
लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप में पूरे दिन क्या किया ,कहा गए ,क्या
खाया ,कैसे मजे किए सब कुछ शेयर होता है ।
✨ दो दोस्त जिन्हे नही पता होता कब मिलेंगे , शायद मिलेंगे भी या नहीं
पर रोज एक सपना सजाया जाता है ,जब मिलेंगे न तो नई जगह घूमेंगे तुम्हारे शहर
में , खूब मस्ती करेगे , तुम्हें मेरी पसंदीदा जगह ले कर जायेगे ,रील बनायेगे
और न जाने क्या ,क्या ।
✨ करीबी दोस्तो से तो गले लग कर रो भी नही पाते है क्युकी
मिलने को ही तरस जाते है ,पर लॉन्ग डिस्टेंस में जब रोने का मन किया
तो खुल कर वीडियो कॉल पर आंसू बरस जाते है ,एक को रोता देख दूसरा
भी रो ही लेता है ।
✨हम कितने दर्द ,तकलीफ में ही पास सोए इंसान को भी नही बता पाते हैं
लेकिन दूसरे शहर में बैठे शक्श को खुल कर सब बता देते है ।
हमे पता है वो पास नही है ,लेकिन साथ तो है ।
✨ लॉन्ग डिस्टेंस में दोस्ती करना आसान हो सकता है
लेकिन उसे एक लंबे वक्त तक निभा पाना मुश्किल ।
I love writing,and reading ❤️
0 Followers
0 Following