बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता है कि किसी अभिनेता के बड़े बजट की फिल्म फ्लाप होने के बाद उसको काम मिलना बंद हो जाता है। लेकिन इस मामले में टाइगर श्राफ खुशनसीब हैं कि उनकी कई फिल्में फ्लाप होने के बाद भी उन्हें दोबारा किसी न किसी फिल्म में कास्ट कर लिया जाता है। हाल ही में प्रदर्शित हुई बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बुरी तरह फ्लाप हुई। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्राफ भी दमदार भूमिका में थे। लेकिन अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ होने के बावजूद टाइगर श्राफ को फिल्म में कुछ खास करते नहीं देखा गया। दर्शक या फिल्म समीक्षक कोई भी टाइगर श्राफ के काम की सराहना नहीं करते हैं। जहां तक बात है अभिनय का तो इससे टाइगर श्राफ का दूर दूर तक कोई नाता नहीं हैं। फिल्मों में वह मार धाड़ के दृष्य के अलावा कुछ एक्शन करते दिख जाते हैं। कसरती बदन दिखाने के लिए भी टाइगर श्राफ जाने जाते हैं। लेकिन कई फिल्में करने के बावजूद टाइगर श्राफ को अभिनेता के तौर कोई पहचान नहीं मिली है।
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित और अली अब्बास जफर जैसे अनुभवी डायरेक्टर द्वारा निर्देशित लगभग 400 करोड़ के बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लाप हो गई। अब आर्थिक संकट से जूझ रहे पूजा इंटरट्नमेंट को बचाने के लिए निर्माताों को अपना सात मंजिला दफ्तर तक बिक्री कर देना पड़ा। टाइगर श्राफ के करियर पर इसका थोड़ बहुत प्रभाव पड़ते दिखा। निर्माताओं और निर्देशकों ने उनपर फीस घटाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। 60-70 करोड़ की जगह फिल्म निर्माता टाइगर श्राफ की फीस 6-7 करोड़ तक सीमित करने की बात करने लगे। थोड़ी देर के लिए टाइगर श्राफ विचिलत हुए लेकिन ऐसे में करण जौहर उनके लिए सहारा बनकर सामने आए। करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली बड़ी बजट की फिल्म टाइगर श्राफ को अफर कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर अगले माह जून में टाइगर श्राफ के साथ अपनी आगामी फिल्म की औपचारिक घोषणा करेंगे। फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है। एक फ्लाप एक्टर को धर्मा प्रोडक्शन की बड़ी बजट की फिल्म में काम देने से यह आरोप एक बार फिर पुख्ता हुआ है। टाइगर श्राफ जैफी श्राफ के बेटे हैं। जैकी श्राफ एक अच्छे एक्टर हैं और बॉलीवुड में उनकी अपनी एक अलग पहचान हैं। बड़े बजट की कई सुपरहीट फिल्में जैकी की झोली में हैं। इस तरह से टाइगर श्राफ फिल्म इंडस्ट्री के हिस्सा हैं। फ्लाप होने के बावजूद उन्हें काम मिल जाता है। लेकिन इंडस्ट्री से बाहर के किसी अभिनेता का फिल्म फ्लाप हो जाए तो उसे दोबारा काम नहीं मिलता है, चाहे वह कितना भी प्रतिभाशाली क्यों न हो।
I am a Hindi Author and script writer having more than 15 years experience in Content writing on different Subject.