जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री परीक्षा: कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू

ProfileImg
19 Oct '24
2 min read


image

उज्जैन, 19 अक्टूबर।  रिपोर्ट  (रघुवीर सिंह पंवार )जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा मौका सामने आया है। नवोदय विद्यालय समिति ने लेटरल एंट्री परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत कक्षा 10वीं में अध्ययनरत पात्र अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख बातें:

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। इस तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए, जिससे उनके परीक्षा में शामिल होने की पात्रता तय की जा सके।
  • प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित की जा रही है।

नवोदय विद्यालय समिति का यह निर्णय छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। जो छात्र अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर गंभीर हैं, उन्हें समय रहते आवेदन करने की सलाह दी जाती है ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश: सभी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, और इस प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

4o

Category:Education



ProfileImg

Written by Raghuvir Singh Panwar

लेखक सम्पादत साप्ताहिक समाचार थीम