शुक्रवार, 21 जून को सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. सन 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. इससे पहले 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया था. वैसे इस साल इसका महत्व इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि इस साल इसमें एक मील का पत्थर जुड़ रहा है. वो ये है कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुए 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं.
एक समय भारत की पहचान रहा योग अब सारी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. आज सारी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग की ताकत से वाकिफ हो चुकी है. दुनिया के काफी सारे देशों ने इसके महत्त्व को समझ कर इसे अपने जीवन का नियमित हिस्सा बना लिया है. इसको अपनाने का दुनिया को लाभ भी मिला है.
कोविड का जानलेवा समय इस बात का गवाह है, जब उस कठिन दौर में योग ने ही इम्युनिटी बढ़ाने में हमारी मदद की थी और इस जानलेवा बीमारी से लड़ने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद जो लोग योग के महत्त्व को नहीं जानते थे, उन्होंने भी इसका लोहा मानते हुए इसको अपनाया. भागमभाग से भरे इस आधुनिक युग में स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने की और भी अधिक आवश्यकता है. इसलिए आने वाले समय में इसका महत्व और भी अधिक होने वाला है.
writer, poet and blogger
0 Followers
0 Following